जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार पल्स पोलियो अभियान और मिजल्स- रूबेला अभियान की जनपदीय टास्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से अगामी 18 सितम्बर को पल्स पोलियो अभियान की बूथ एक्टिविटी तथा 19 से 24 सितम्बर 2022 तक डोर-टू-डोर अभियान की तैयारियों की विभिन्न क्षेत्रवार प्रभारी चिकित्साधिकारियों से जानकारी ली गयी। विभिन्न क्षेत्रीय प्रभारियों को विभिन्न प्रकार के संसाधनों की आवश्यकता तथा अभियान को सफल बनाने के लिए किसी भी तरह की यदि कोई बाधा हो तो उसकी जानकारी ली गयी।
जिलाधिकारी ने 18 सितम्बर, 2022 को बूथ डे एक्टिविटी पर अधिकाधिक बच्चों का प्रतिभाग करवाने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने, तत्पश्चात डोर-टू-डोर हाउस एक्टिविटी के दौरान ऐसे क्षेत्रों जहां पर पूर्व के अनुभव के आधार पर टीकाकरण में बच्चों के छूटने की संभावना रहती है, पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने फ्लोटिंग पॉपुलेशन (घुमंतू जनसंख्या), विभिन्न निर्माण कार्य में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों, दूरस्थ क्षेत्रों जहां जनसंख्या न्यूनतम तथा बिखरी हुई है तथा पूर्व के टीकरण में कम प्रतिशतता वाले क्षेत्रों को विशेष फोकस करते हुए शत-प्रतिशत कवर करने के लिए विशेष माइक्रो प्लान तैयार करने तथा उसका बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिये, ताकि एक भी बच्चा पोलियो तथा मिजल्स- रूबेला से वैक्सीन से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने विभिन्न चौक पोस्ट, बस अड्डों, लोगों के ठहरने की जगहों के लिए विशेष मोबाइल टीमें तैनात करने के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये। साथ ही पुलिस, परिवहन, पंचायतीराज, बाल विकास, विद्युत आदि विभागों को भी अभियान को सफल बनाने के लिए अपने- अपने स्तर पर अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये।
उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए परिवहन विभाग को स्वास्थ्य विभाग को आवश्यकतानुसार वाहन उपलब्ध कराने, विद्युत विभाग को नियमित विद्युत आपूर्ति बनाये रखने, पुलिस विभाग को चलते -फिरते भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर वैक्सीनेशन टीम को सहयोग प्रदान करने तथा पचायतीराज को ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार- प्रसार के निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार, डब्ल्यू0एच0ओ0 से डॉ अजीत गुप्ता व डॉ0 नसीम अहमद सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Slider