तंबाकू निषेध को लेकर जागरूकता अभियान चलाया
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वय समिति तथा 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस की तैयारी बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य कार्यालयों में हस्तारक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया गया। इस वर्ष राज्य स्तर पर तंबाकू निषेध महाअभियान की थीम आओ गांव चले उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तंबाकू मुक्त बनाने हेतु विद्यालयों में समय-समय पर जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन करें तथा उसमें छात्रों के अभिभावकों को भी सामिल करें।
अपर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, पुलिस तथा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि समय-समय पर विद्यालयों के आस-पास दुकानों में छापेमारी अभियान चलाएं। कहा कि विद्यालय के 100 गज दूरी पर तंबाकू विक्रय करना पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों में तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों पर कार्यवाही भी करें। कहा कि पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, ग्राम पंचायतों सहित अन्य जगहों पर भी तंबाकू नियंत्रण अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को तंबाकू से दूर रखने के लिए अभिभावकों को भी जागरूक होना बहुत जरूरी है। कहा कि इसमें विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा बताया कि जनपद में सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू का प्रयोग करने समेत विभिन्न मामलों में 689 व्यक्तियों का चालान किया गया। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि तंबाकू निषेध को लेकर स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आगामी 31 मई, 2022 को समस्त स्कूलों, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों सहित अन्य स्थलों पर छात्र-छात्राओं तथा कार्मिकों द्वारा तंबाकू निषेध की शपथ ली जाएगी।
इस अवसर पर सीएमओ डा. प्रवीन कुमार, एसीएओ डा. रमेश कुंवर, जिला सलाहकार श्वेता गुसांई, दुर्गा नेगी, मनमोहन देवली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।