कंडोलिया थीम पार्क से योग का प्रसारण, घर बैठे जुड़ें यूट्यूब चैनल पर
28 से 31 मई तक कंडोलिया मैदान में सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक होगी लाइव स्ट्रीमिंग
Directorate Ayurved Uttarakhand यूट्यूब चैनल पर देखें लाइव
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा 28 मई से 31 मई 2025 तक कंडोलिया थीम पार्क, पौड़ी में लाइव स्ट्रीमिंग योग (21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पूर्वाभ्यास) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शैलेंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से 7:30 बजे तक यह योग सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसे आमजन विभागीय यूट्यूब चैनल Directorate Ayurved Uttarakhand पर लाइव देख सकेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस योग सत्र में ऑनलाइन प्रतिभाग करें और अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का माध्यम है। इस आयोजन से लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें नीरोग जीवन जीने की दिशा में प्रेरित किया जायेगा