पौड़ीः मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर में पहुंची विधान सभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज अपने एक दिवसीय भ्रमण के संत निरंकारी सतसंग भवन गडोली में संत निरंकारी चौरीटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित मानव एकता दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव महाराज ने कहा था कि रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं। कहा कि संत निरंकारी संस्थान से पहले से ही मेरा जुड़ाव रहा है। साथ ही उन्होंने वहां रक्त दे रहे लोगो से भी मुलाकात की। कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन जरूरी है, जिससे एक यूनिट से लोगों की जान बच सकेगी। इस दौरान शिविर में लगभग 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना भी की। कंडोलिया मंदिर में पहुंचे पर विधिवत मंत्रोचार के बीच पूजा अर्चना की तथा घंटा भी चढ़ाया। कहा कि कंडोलिया ठाकुर जी का मंद...
Continue ReadingCategory: उत्तराखंड
पौड़ीः डीएम ने किया टिंचरी माई के नवनिर्मित स्मारक का निरीक्षण जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने थलीसैंण तहसील के अन्तर्गत मंज्यूड़ में टिचरी मांई के नवनिर्मित स्मारक का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित स्मारक की कुल लागत तथा कार्य गुणवत्ता का जायजा लेते हुए सम्बधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्ड़े ने थलीसैंण स्थित मंज्यूड़ में प्रसिद्ध समाज सुधारक टिचरी मांई के नवनिर्मित स्मारक का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बधित अधिकारी को निर्देशित किया कि स्मारक के उपर छतरी बनाना सुनिश्चित करें साथ ही निर्देशित किया कि स्मारक पर बोर्ड लगाकर टिचरी मांई की जीवनी भी लिखी जाए जिससे यहां आने वाले पर्यटक व नई पीढ़ी उनके द्वारा किये गये कार्यों से परिचित होकर प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कार्यदायी संख्या को 10 मई तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मंडी परिषद ...
Continue Readingशिक्षा मंत्री ने ली विद्यालयी शिक्षा की बैठक देहरादूनः शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ0 धन सिंह रावत की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में विद्यालयी शिक्षा विभाग, जनपद की समीक्षा आहुत की गई। जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने माननीय मंत्री जी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक में माननीय मंत्री ने विद्यालयों में छात्र संख्या, शिक्षकों की स्थति एवं अवस्थापना सुविधाओं के बारे खण्ड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई। माननीय मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय स्कूलों में शत् प्रतिशत् शिक्षक, फर्नीचर, पेयजल, बिजली, शौचालय, चाहरदीवारी, पुस्तकालय, खेल अवस्थाना सुविधाएं के साथ ही चपरासी एवं सफाई कर्मी अवश्य हो इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूल की दशा एवं बेहतर शिक्षा का माहोल बनाने हेतु प्रयास करने के नि...
Continue Readingमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिक्खों के नौवें गुरु तेग बहादुर साहेब जी के 400 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को गुरु तेग बहादुर साहेब जी का चित्र भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर वीरता और साहस के प्रतीक थे। मानवता और धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर के त्याग को देश कभी नहीं भुला पायेगा। उन्हें हिंद दी चादर कहा जाता है। उन्होंने धार्मिक, सांस्कृतिक, वैचारिक स्वतंत्रता के साथ निर्भयता से जीवन जीने का मंत्र भी दिया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री मदन कौशिक, महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, विधायक श्री खजानदास, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अ...
Continue Readingजल संवर्द्धन व प्रबंधन दें विशेष ध्यानः मुख्यमंत्री पौधरोपण के साथ ही संरक्षण की भी लें जिम्मेदारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में पेयजल विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल स्रोतों के पुनर्जीवन की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाई जाय। रेन वाटर हार्वेस्टिंग की दिशा में कार्य किये जाय। इसे वर्क कल्चर में लाना जरूरी है। जल संचय की दिशा में सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। इसमें जन सहयोग भी जरूरी है। जन सहभागिता से होने वाले कार्यों के अच्छे परिणाम मिलते हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जिस भी विभाग द्वारा वृक्षारोपण करवाया जाता है, उन वृक्षों के संरक्षण एवं संवर्द्धन की पूरी जिम्मेदारी भी संबधित विभागों की होगी। उन्होंने कहा कि नलकूप एवं हैण्डपम्प जिस भी विभाग या संस्था द्वारा लगाये जा रहे हैं, उनके मेंटिनेंस के लिए उनकी जिम्मेदारी भी तय...
Continue Reading