एक घंटे का मौन रखकर कांग्रेस ने मनाया अफसोस दिवस
पौडी काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने अफसोस दिवस मनाया। यह अफसोस पीएम मोदी के निराशाजनक दौरे को लेकर जताया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड का बेरोजगार आस लगाए बैठा था कि प्रधानमंत्री जी निश्चित ही देहरादून आकर भारत के इस दूसरे सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाले राज्य के लिए रोजगार की सौगात लेके आएंगे। लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हुआ।
किसानों को उम्मीद थी कि सरकारी बर्बरता के खिलाफ प्रधानमंत्री जी प्रायश्चित के रूप में दो शब्द जरूर कहेंगे एवं धामी सरकार को गन्ने का मूल्य बढ़ाने एवं बकाये की अदायगी करने के निर्देश देंगे।
लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हुआ
पूज्यनीय तीर्थ पुरोहित तथा चारधाम यात्रा पर आधारित प्रत्येक आजीविका धारी इस उम्मीद में थे कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी उनके दुःखों के निवारण हेतु विशेष पैकेज की घोषणा करेंगे, लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हुआ इसी प्रकार कर्मचारी ,मजदूर तथा महंगाई से त्रस्त ग्रहणी बहनें अपने अपने हितों की रक्षा की उम्मीद आदरणीय प्रधानमंत्री जी से लगाये हुए थे, लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हुआ।