’सूबे में 1.84 करोड़ लोगों के टीकाकरण के साथ ही उत्तराखंड राष्ट्रीय अनुपात की अग्रणी
देहरादून, उत्तराखंड में कोविड 19 की रोकथाम के जो प्रयास हुए उनकी तारीफ की जानी इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि इससे उस महामारी पर काबू पाया जा सका है जो एक बार को असाध्य सी मानी जा रही थी। लक्ष्य बनाकर कराए गए टीकाकरण में जो सफलता हासिल हुई उसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत के सक्रियता और काम करने वाले सिस्टम को प्रोत्साहन जैसी कार्यशैली निसंदेह ही कारगर रही। इस सफलता के लिए प्रदेश भर में उनकी तारीफ भी हो रही है।
उन्हीं की सक्रियता का नतीजा है कि प्रदेश में अब तक 1.84 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसमें पहली डोज को सभी को लग चुकी और दूसरी डोज 94.7 फीसदी लोगों को लग चुकी है।
देश भर में चले टीकाकरण के बड़े और अभियान के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार जताते हुए कहा कि 15 जुलाई 2022 तक सूबे में 1.84 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई है। राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 95.7 प्रतिषत है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले में यह आंकड़ा कहीं अधिक है। भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज दी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक राज्य में 15 से 17 आयु वर्ग के 84.1 फीसदी लोगों को पहली डोज लगी जबकि 83.6 फीसदी लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर 15 से 17 आयु वर्ग के 82.2 फीसदी लोगों को पहली एवं दूसरी डोज लगाई गई है। डॉ0 रावत ने बताया कि इसी प्रकार राज्य में 12 से 14 आयु वर्ग के 97.4 फीसदी युवाओं को कोविड की पहली खुराक मिल चुकी है जबकि 68.1 फीसदी युवाओं ने दूसरा टीका भी लगा दिया है। राष्ट्रीय स्तर पर इस आयु वर्ग में क्रमषः 80.5 फीसदी एवं 68.6 फीसदी युवाओं का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
इसके साथ ही कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के लाभार्थियों को निःषुल्क प्रिकॉषन डोज लगने शुरू हो गये हैं।