Slider

कल्जीखाल में आयोजित हुआ स्वरोजगार शिविर

कल्जीखाल में आयोजित हुआ स्वरोजगार शिविर

स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा जनपद के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में आज विकासखण्ड कल्जीखाल में स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सत्यप्रकाश भारद्वाज जी द्वारा की गई। शिविर में पर्यटन, उद्योग, कृषि, पशुपालन, उद्यान, पंचायत, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण विभाग तथा एस.बी.आई, कल्जीखाल आदि ने अपने-अपने विभागों से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में समाज कल्याण विभाग में तीन वृद्ध पेंशन के आवेदन, एक दिव्यांग पेंशन हेतु आवेदन तथा तीन आवेदन स्वरोजगार हेतु प्राप्त हुए। ग्राम्य विकास विभाग में 10 बी.पी.एल. 02 एसईसीसी, 05 प्रधानमंत्री आवास हेतु पंजीकरण करवाया गया तथा पंचायत से 10 जन्म-मृत्यु परिवार रजिस्टर हेतु आवेदन किया गया। पर्यटन विभाग में 03, उद्योग विभाग में 09, पशुपालन विभाग में 01 पंजीकरण हुआ। भारतीय स्टेट बैंक कल्जीखाल व जिला सहकारी बैंक काँसखेत द्वारा केसीसी, सीसीएल, टीसी एवं एमएसवाई, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजनाओं में भी पंजीकरण किया गया। सहकारिता में भी 01 पंजीकरण ऋण हेतु प्राप्त हुआ। एन.आर.एल.एम. में भारतीय स्टेट बैंक कल्जीखाल ने 05 स्वयं सहायता समूह को सी.सी.एल. की स्वीकृति प्रदान की तथा जिला सहकारी बैंक काँसखेत से 03 तथा उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक से 03 को स्वीकृति प्रदान की गई।
सहायक खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र सिंह कोहली द्वारा उपस्थित रेखीय विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा जन प्रतिनिधि, स्वरोजगारों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वित्त समन्वयक (उपासक) श्री धनंजय प्रसाद द्वारा किया गया।
शिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *