Slider

विकास योजनाओं को लेकर राज्यपाल ने दिए निर्देश

विकास योजनाओं को लेकर राज्यपाल ने दिए निर्देश

महामहिम राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह(सेवानिवृत) बुधवार को अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद पौड़ी पहुंचे। सर्किट हाउस पौड़ी में राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह ने जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी, प्रभारी वनाधिकार मुकेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्यपाल ने नेशन फर्स्ट, स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत, गुणवत्ता एवं रोजगार परक शिक्षा तथा डिजिटल सेवा के तर्ज पर कार्य करने के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को संचालित योजनाओं पर और बेहतर गति देने के दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, जिला योजना की वित्तीय कार्य प्रगति की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिला योजना वित्तीय प्रगति वर्ष 2020-21 की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 72 प्रतिशत धनराशि व्यय की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जनपद में कानून व्यवस्था, महिला अपराध, बाल अपराध, नशा उन्मूलन, यातायात व्यवस्था की जानकारी लेते हुए, आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्यपाल ने जनपद में औसतन हर एक परिवार में सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों की संख्या होने पर राष्ट्र के लिए गर्व की बात बताया तथा अधिकारियों से अपेक्षा की कि सैन्य परिवारों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें।
जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से स्वास्थ्य विभाग की कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए कोविड वेक्सीनेशन की दूसरी डोज के कार्य में तेजी लाने तथा समस्त अस्पतालों में स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाओं को जनमानस के लिए तत्परता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से जनपद में हो रहे विकास कार्यों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्याे की जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार के अवसर मुहैया कराने हुए आत्मनिर्भर बनाये। उन्होंने पर्वतीय कृषि एवं पारम्परिक उत्पादों/फसलों एवं फलों के उत्पादन पर बल दिया ताकि स्थानीय युवा इससे जुड़ सके और इन उत्पादों के ब्रांडिंग करने के लिए विभागों का सहयोग देने के निर्देश दिये।
राज्यपाल ने पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए, जिलाधिकारी को जनपद के प्रसिद्ध धार्मिक एवं महत्वपूण पर्यटक स्थल, क्यूंकालेशवर, चौरासी कुटिया, स्वर्गाश्रम, खिर्सू आदि स्थलों को सुगम सुविधा मुहैया कराने तथा दीनदयाल उपाध्याय, होमस्टे योजना, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने अवगत कराया कि जनपद को शतप्रतिशत खुले में शौच मुक्त बनाये जाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। साथ ही जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रभागीय वनाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में कार्बेट टाइगर, कालागढ़ टाइगर एवं राजाजी नेशनल पार्क की सीमाएं इस जनपद से लगती हैं। राज्यपाल ने इन स्थलों को पर्यटकों के लिए और सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए साथ ही वनाग्नि रोकथाम, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण पर प्रभागीय वनाधिकारी को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। शिक्षा के बारे में जानकारी लेते हुए विद्यालय क्षतिग्रस्त भवनों को ठीक कराने तथा शिक्षण कार्य और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *