Slider

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने जारी किए निर्देश

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने जारी किए निर्देश
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों को जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे के दिशा निर्देशन पर विधानसभा रिटर्निंग ऑफिसर समुचित कार्य एवं तैयारी में जुटी है। जिसके तहत पुलिस लाइन पौड़ी में उप जिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा की अध्यक्षता में पौड़ी विधानसभा के सामान्य जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। उप जिलाधिकारी पौड़ी ने कहा कि जिलाधिकारी गढ़वाल के दिशा निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही जिलाधिकारी के निर्देशन में समय-समय पर स्वीप के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पौड़ी विधानसभा में बूथ स्तर पर मतदाताओं को मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे कि मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन आसानी से आवागमन किया जा सके। उन्होंने कहा कि वल्नरेबल तथा क्रिटिकल बूथों में दिव्यांग मतदाताओं को रैंप तथा आवागमन की सुविधा आदि के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। जिन्हें बूथ स्तर पर निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। वही बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि पुलिस विभाग के द्वारा चुनाव आदर्श आचार संहिता शुरू होने से लेकर समाप्ति तक पुलिस बल का सबसे अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्मिक अभी से चुनाव को लेकर अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर लें। कहा कि सभी पुलिस कार्मिकों को कार्यक्षेत्र के अनुसार ड्यूटी सौंपी जाएगी। इसके अलावा चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होते ही अवैध शराब आदि गतिविधियों पर भी पुलिस की चौकशी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पौड़ी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल के द्वारा अतिरिक्त गश्त भी की जाएगी। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद से जुड़े बाहरी राज्यों के मुख्य चौराहों और मार्ग पर भी अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन हो इस बात का सभी पुलिस कार्मिक गंभीरता से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन के आपसी समन्वय से निर्वाचन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *