शहीद सम्मान रथ को दिखाई हरी झंडी
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार शहीदों के गाँवों की पवित्र मिट्टी को ताम कलश में उनके गांवों से एकत्रित करने हेतु दो शहीद सम्मान यात्रा रथों को लैन्सडौन एवं कोटद्वार से ध्वज दिखाकर प्रस्थान किया गया। लैन्सडौन में गांधी चौक से कैन्ट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर हरमीत सिंह सेठी एवं कर्नल ओम प्रकाश फरस्वाण (अ.प्रा.), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैन्सडौन के द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
कर्नल ओम प्रकाश फरस्वाण (अ.प्रा.), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैन्सडौन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में जीआरआरसी के आर्मी बैण्ड ने देशभक्ति गीत की धुन बजाते हुए रथ की अगवानी की। इस अवसर पर उपस्थित जनमानस के देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के उद्घोष से सम्पूर्ण वातावरण देशभक्तिमय हो गया। कोटद्वार में तहसील परिसर से उपजिलाधिकारी संदीप द्वारा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया।
कर्नल श्री फरस्वाण ने बताया कि सभी शहीदों के गाँव से पवित्र माटी एकत्रित कर ताम्र कलशों में भरकर 06 दिसम्बर, 2021 को सैनिक सम्मान यात्रा रथ द्वारा लैन्सडौन से प्रस्थान कर सैन्यधाम देहरादून ले जाया जायेगा। कहा कि इन रथों द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैन्सडान के अन्तर्गत आने वाले सभी शहीदों के गाँवों की पवित्र माटी एकत्रित की जायेगी। उसके बाद
17 नवम्बर, 2021 को 200 बजे राजकीय प्रेक्षागृह निकट मुख्य डाकघर कोटद्वार, 23 नवम्बर, 2021 को प्रातः 11.00 बजे सिनेमा घर लैन्सडौन तथा 03 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 11.00 बजे पौखड़ा में एक भव्य शहीद सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी शहीदों के परिजनों को ताम्रपत्र भेंट कर एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया जायेगा।