Slider

जीआईसी पौड़ी में आयोजित हुआ जन जागरूकता कार्यशाला

जीआईसी पौड़ी में आयोजित हुआ जन जागरूकता कार्यशाला

उत्तरखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा आज राजकीय इण्टर कालेज पौड़ी में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कानूनी सेवा संस्थानों द्वारा प्रदान किये जाने वाली सेवाएं विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने उपस्थित अध्यापको एवं छात्रों को मोटर व्हीकल एक्ट के अलावा विधिक सेवा संस्थानों के क्रियाकलापों, उद्देश्यों तथा नालसा की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया। साथ ही उन्होंने निःशुल्क काननी सेवाओं एवं प्रतिकर की जानकारी भी दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी के अन्तर्गत जनपद के जरूरत मन्द व्यक्तियों को विधिक सेवा सम्बन्धी प्रपत्र सभी डाकघरों में मौजूद है, जिनका प्रयोग आम जनमानस कभी भी कर सकते हैं।
इस अवसर प्रधानाचार्य बी०सी० बहुगुणा, प्रवक्ता पी०आर० ममगाई, सहित अनुसुया प्रसाद गोदियाल, बी०पी० डोभाल, भूपेन्द्र सिंह नेगी, बी०एस० रावत एस०एस० नेगी, पार्वती ध्यानी, शुभांगी भट्ट, मीनाक्षी थपलियाल, शिक्षा रावत व छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *