पौड़ी विश्व ड्रग्स दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं, युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। कहा कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी को एक जुट होकर स्वयं के साथ-साथ परिवार, समुदाय, मित्र सहित अन्य को नशामुक्त करायें। उन्होंने कहा कि नशा निषेध दिवस मनाने का मकसद लोगों को नशे से होने वाले साइड इफेक्ट्स के प्रति जागरूक करना है। कहा कि नशा कई बीमारियों को जन्म देता है, जिससे मानसिक व शारीरिक सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजीत रावत, सहायक भूलेख अधिकारी पूरण प्रकाश रावत, सहायक नाजिर मेहरबान सिंह सहित निर्मला, अंकिता, चंदन, पंकज, अशोक कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।