महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें सभी जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
मंत्री ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपदों में आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थापना, आंगनवाड़ी सहायिका से आंगनवाडी कार्यकत्री के भरे गये पदों के संबंध में, प्री-स्कूल एवं मेेडिसिन किट वितरण, आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन की स्थिति, मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्र की स्थिति, तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नन्दा गौरा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, वन स्टॉप सेन्टर, किशोरी बालिकाओं, महिलाओं हेतु सैनेटरी नैपकीन योजना, आंचल अमृत योजना, मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना, मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मंत्री ने कहा कि राज्य में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्तियों के सन्दर्भ में पूर्व में शासनादेश जारी किया गया था कि जिस भी आंगनवाड़ी केन्द्र में रिक्तियां हों उनमें ऐसी सहायिकाओं को स्वतः ही नियुक्ति दी जायेगी जो कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री बनने की योग्यता को पूर्ण करती हो, इसके अनुपालन हेतु समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में अहर्ता रखने वाली सहायिकाओं को आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रूप में रिक्तियों के सापेक्ष सीडीपीओ के स्तर से ही नियुक्ति दी गई है तथा शेष रिक्तियों पर विभाग द्वारा आनेवाले समय में ऑनलाईन विज्ञप्ति जारी कर दी जायेगी, जिससे सहायिकाओं को भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने का अवसर प्राप्त होगा।