Skip to content
Raath Samachar

Raath Samachar

Raath Samachar

Raath Samachar

  • राष्ट्रीय
  • उत्तराखंड
  • आंदोलन
  • खेल
  • पर्यटन
  • युवा जगत/ शिक्षा
  • राजनीति
  • हादसा
  • अपराध

  • राष्ट्रीय
  • उत्तराखंड
  • आंदोलन
  • खेल
  • पर्यटन
  • युवा जगत/ शिक्षा
  • राजनीति
  • हादसा
  • अपराध
Breaking News
  • पिछड़ा वर्ग आयोग के10 शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई
  • जिलाधिकारी द्वारा बर्ड फ्लू रोकथाम और जनजागरुकता बढ़ाने के निर्देश
  • बरसात के कारण बाधित सड़कों की समीक्षा
  • शिक्षकों को मिलेगा अंतरिम प्रमोशन का लाभ: डॉ. धन सिंह रावत
  • आदि कर्मयोगी मिशन से आच्छादित होंगे 41 जनजाति बाहुल्य गांव
  • अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा, जिलाधिकारी ने जारी की सतर्कता की अपील
  • शिक्षा का उजाला करने वालों के बीच की आपसी खींचतान
  • डुंगरी: ग्रामीणों संग जिलाधिकारी ने की धान की कटाई
  • दो लाख छात्रों को स्काउट्स एंड गाइड्स से जोड़ने का लक्ष्यः डॉ. धन सिंह रावत
Sliderउत्तराखंड

उत्तराखंड राज्य तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मॉक ड्रिल

Raath Samachar
May 2, 20240

मॉक ड्रिल से परखीं चारधाम यात्रा की तैयारियां

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित

सभी विभागों के बीच तालमेल जरूरीः सिन्हा

देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान किसी आपदा से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए गुरुवार को चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों में मॉक ड्रिल के जरिये तैयारियों को परखा गया। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल में यात्रा मार्ग स्थित जिलों ने आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी-अपनी कार्ययोजना पेश की।

सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम से मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलों की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो, यही हमारी प्राथमिकता रहनी चाहिए। यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा तथा एनडीएमए के वरिष्ठ सलाहकार मेजर जनरल सुधीर बहल ने सचिवालय परिसर स्थित कंट्रोल रूम से मॉक ड्रिल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी जिलों से उनकी तैयारियों को लेकर चर्चा की। राहत और बचाव कार्यों के लिए उपकरणों की उपलब्धता, रिसोर्स मैनेजमेंट, स्वास्थ्य, सेना, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पैरामेडिकल टीमों की तैनाती तथा आपदा प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही बैकअप प्लान पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हास्पिटलों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं होनी चाहिए।

सचिव डॉ. सिन्हा ने कहा कि चारधाम यात्रा के सुचारु संचालन में सभी विभागों के बीच उचित समन्वय और तालमेल होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी-अपनी भूमिका स्पष्ट होनी चाहिए। उन्होंने मॉक ड्रिल को लेकर विभिन्न जिलों की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और जहां कुछ कमियां मिलीं, उन्हें यात्रा शुरू होने से पहले दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आर्मी और पेरामेडिकल फोर्सेस की मदद लेने के लिए सीधे यूनिट प्रमुख से संपर्क करें, जो निर्णय लेने में सक्षम हों और जो तुरंत सहायता प्रदान कर सकें। उन्होंने किसी भी आपातकालीन स्थिति में आईआरएस यानी इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने सभी विभागों को संसाधनों की मैपिंग करने के लिए भी कहा। कहा कि सभी विभागों की चेक लिस्ट और एसओपी हर वक्त तैयार रहनी चाहिए।

मॉक ड्रिल के दौरान उत्तरकाशी में होटल तथा धर्मशाला, नेताला में भूस्खलन तथा रोड ब्लॉक, चीड़बासा में बादल फटना, बदरीनाथ धाम में भूकंप तथा भगदड़, गोपेश्वर में आग, बाजपुर में रोड ब्लॉक, गौचर में रोड एक्सीडेंट, कलियासौड़ में बस दुर्घटना, डुंगरीपंथ में भूकंप, चमधार श्रीनगर में भूस्खलन, मायलु गांव में सड़क हादसा, हरकी पैड़ी में भगदड़, धरासू में रोड एक्सीडेंट, धनोला में भूकंप, देहरादून में राजपुर रोड स्थित जीजीआईसी में भूकंप की मॉक ड्रिल की गई।

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि नेताला में भूस्खलन की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत और बचाव अभियान चलाया। चमोली के गोविंदघाट में भगदड की सूचना पर सभी विभागों ने आपसी समन्वय बनाते हुए तुरंत स्थिति को संभाला। बाजपुर में मलबा आने से रोड ब्लॉक होने की सूचना पर तुरंत पीडब्ल्यूडी की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और मार्ग को सुचारु कराया। इस बीच वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से रवाना किया गया। गौचर में बस हादसे की सूचना पर तुरंत पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और राहत और बचाव कार्य किया।

टिहरी में धनौला पेट्रोल पंप के पास भूकंप की वजह से बिल्डिंग जमींदोज होने की सूचना पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मॉक ड्रिल के जरिये किसी आपदा की स्थिति में एयरफोर्स की मदद लेने, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग तथा टेकऑफ को लेकर भी जिलों में अपना प्लान प्रस्तुत किया। टिहरी में भूकंप की सूचना पर सचिवालय स्थित कंट्रोल रूम से टीम को टिहरी डैम का जायजा लेने के लिए मौके पर भेजा गया। हरिद्वार में भगदड़ मचने तथा गंगा में कुछ लोगों के डूबने की सूचना पर पुलिस, जल पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला।

इस दौरान किसी आपदा के चलते या मौसम खराब होने के चलते यदि यात्रा रोकनी पड़े तो कैसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की व्यवस्था की जाएगी, इसे लेकर भी जिलों में अपनी तैयारी से अवगत कराया। इस बीच संचार सेवाएं ठप होने पर सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल पर भी मॉक ड्रिल की गई। चमोली जिले ने वायु सेवा के बरेली स्थित सेंटर से वायु निकासी पर मदद मांगी।

इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा तथा एनडीएमए के वरिष्ठ सलाहकार मेजर जनरल सुधीर बहल ने राजपुर रोड स्थित जीजीआईसी में भूकंप की मॉक ड्रिल का निरीक्षण कर स्कूल प्रबंधन और राहत और बचाव टीमों को जरूरी निर्देश दिए। मेजर जनरल सुधीर बहल ने स्कूल की प्रधानाचार्या से भूकंप के समय बच्चों की सुरक्षित निकासी के प्लान को लेकर जानकारी ली। उन्होंने स्कूल में प्रत्येक तीन माह में इस तरह की मॉक ड्रिल अपने स्तर पर कराने को कहा। उन्होंने बच्चों को, खासतौर पर एनसीसी कैडेट्स को फर्स्ट एड की ट्रेनिंग देने को कहा। इस दौरान उन्होंने छात्राओं के साथ संवाद भी किया। मेजर जनरल सुधीर बहल ने स्कूली छात्राओं को आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अलग-अलग जिम्मेदारियों देने को कहा ताकि आपदा के समय स्वयं मदद को आगे आ सकें। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन स्थित स्टेजिंग सेंटर में विभिन्न विभागों के स्तर पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए। टीम ने दून अस्पताल में भी आपात स्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को एक ठोस डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव श्री दिलीप जावलकर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन) यूएसडीएमए श्री आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (परिचालन) यूएसडीएमए डीआईजी श्री राजकुमार नेगी, अपर सचिव आपदा प्रबंधन महावीर सिंह चौहान, संयुक्त सचिव विक्रम सिंह यादव, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मो0 ओबैदुल्लाह अंसारी, अधिशासी निदेशक यूएसडीएमए डॉ. पीयूष रौतेला उपस्थित रहे।

Previous Post

अतिरिक्त मजदूर लगाकर यात्रा से पहले पूरे करें सभी अनिवार्य कार्य: मुख्य सचिव

Next Post

07 दिनों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करें

Related Articles

Slider

अपनी बालवाड़ी पाकर बच्चों के खिले चेहरे, बालवाड़ी का विधिवत् शुभारंभ

Slider

जिलाधिकारी बोले, जल संरक्षण को लेकर कार्ययोजना तैयार करें

Slider

रोजगार मेले के लिए 30 नवम्बर तक होंगे रजिस्ट्रेशन

Slider

कार्रवाई का भरोसा दिया

Slider

एससीईआरटी नियमावली में देरी पर विभागीय मंत्री नाराज

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

https://raathsamachar.com/wp-content/uploads/2025/08/Video-1-Naye-Sapne.mp4

Recent Posts

  • पिछड़ा वर्ग आयोग के10 शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई August 30, 2025
  • जिलाधिकारी द्वारा बर्ड फ्लू रोकथाम और जनजागरुकता बढ़ाने के निर्देश August 30, 2025
  • बरसात के कारण बाधित सड़कों की समीक्षा August 30, 2025
  • शिक्षकों को मिलेगा अंतरिम प्रमोशन का लाभ: डॉ. धन सिंह रावत August 30, 2025
  • आदि कर्मयोगी मिशन से आच्छादित होंगे 41 जनजाति बाहुल्य गांव August 30, 2025
  • अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड – मुख्यमंत्री August 29, 2025
  • पत्रकार के निधन पर उत्तरांचल प्रेस क्लब में शोक सभा August 29, 2025
  • अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा, जिलाधिकारी ने जारी की सतर्कता की अपील August 29, 2025
  • शिक्षा का उजाला करने वालों के बीच की आपसी खींचतान August 29, 2025
  • एनआरएलएम से ग्रामीण क्षेत्रों में संवर रहा महिलाओं का भविष्य August 28, 2025
  • डुंगरी: ग्रामीणों संग जिलाधिकारी ने की धान की कटाई August 28, 2025
  • दो लाख छात्रों को स्काउट्स एंड गाइड्स से जोड़ने का लक्ष्यः डॉ. धन सिंह रावत August 28, 2025
  • गगन त्रिपाठी को मिला लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 August 27, 2025
  • स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने डीएम का जताया आभार August 27, 2025
  • एमपैक्स के कम्प्यूटराईजेशन और डाटा अपडेशन में लाएं तेजीः मुख्य सचिव August 26, 2025
  • मुख्यमंत्री ने दिए ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश August 26, 2025
  • 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार August 26, 2025
  • उच्चस्तरीय बैठक: राज्य के आपदा प्रबंधन, प्रशासनिक सुधार August 26, 2025
  • कुलसारी पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व सांसद अनिल बलूनी August 25, 2025
  • राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में छात्रों को मिलेगी लेटरल एंट्री August 25, 2025
  • विधवा मां को है दोनों बेटों से जान का खतरा; गुंडा एक्ट में केस दर्ज August 25, 2025
  • मुख्य सचिव ने ली कार्बन क्रेडिट के सम्बन्ध में बैठक August 25, 2025
  • आपदा प्रभावित लोगों को देख सीएम धामी ने रुकवाया काफिला August 24, 2025
  • स्वास्थ्य मंत्री ने जाना थराली आपदा के घायलों का हालचाल August 24, 2025
  • आपदा प्रभावित लोगों को देख सीएम धामी ने रुकवाया काफिला August 24, 2025
  • मुख्यमंत्री ने किया थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण August 24, 2025
  • पौड़ी में रक्तदान शिविर, 16 लोगों ने किया रक्तदान August 23, 2025
  • DM की पहल से खुला राधिका की उच्च शिक्षा का रास्ता August 23, 2025
  • कलियासौड़ में यात्रियों की सुविधा के लिए वे साइड एमीनिटी का निर्माण August 23, 2025
  • थराली आपदा : सीएम धामी ने दुःख जताया August 23, 2025
  • आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों का शीघ्र तैयार करें आगणनः डॉ. धन सिंह रावत August 22, 2025
  • जितेन्द्र आत्महत्या प्रकरण पर कैबिनेट मंत्री ने जांच के दिये निर्देश August 22, 2025
  • सख्तीः प्राधिकरण ने पुलिस में दी तहरीर August 22, 2025
  • खेल मंत्री से मिले सीएम धामी August 21, 2025
  • निर्बल जन के अधिकारों के लिए किसी भी हद तक जाएगा जिला प्रशासन August 21, 2025
  • वरिष्ठ नागरिक दिवस पर विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन August 21, 2025
  • ग्राम कुण्ड में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ संज्ञान August 21, 2025
  • विपक्ष ने जन आकांक्षाओं का गला घोंटा है: महाराज August 20, 2025
  • 20 अगस्त से 9 सितम्बर तक चलेंगे शिविर, हर ब्लॉक में होंगे कैंप August 20, 2025
  • गांधी शताब्दी में आधुनिक दिव्यांग पुनर्वास स्थापित August 20, 2025
  • निजी चिकित्सालयों की भांति सुविधायुक्त बनेगा जिला चिकित्सालय का एसएनसीयू August 20, 2025
  • आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों को 20 करोड़ की धनराशि जारी August 20, 2025
  • तहसील दिवस पर 122 लाभान्वित August 19, 2025
  • मुख्यमंत्री ने सिंगटाली पुल के लिए 57 करोड़ रुपए की स्वीकृत दी August 19, 2025
  • उत्तराखण्ड में जल संरक्षण की ऐतिहासिक पहल – गैरसैंण से शुरू August 19, 2025
  • असहाय सुशीला को पेंशन; उपचार; मकान मरम्मत मौके पर ही August 19, 2025
  • एससीईआरटी नियमावली में देरी पर विभागीय मंत्री नाराज August 18, 2025
  • जिलाधिकारी ने लिया सख़्त कदम: गंगा की स्वच्छता पर कोई समझौता नहीं August 18, 2025
  • भूस्खलन पर जिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश August 18, 2025
  • विशेष अभियान के तहत 8,299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण August 17, 2025
  • मुख्यमंत्री ने 220 चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र August 17, 2025
  • शिक्षा विभाग में सी व डी श्रेणी के विद्यालयों का होगा कायाकल्प August 16, 2025
  • कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में किया ध्वजारोहण August 15, 2025
  • गर्व, उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा आजादी का जश्न, August 14, 2025
  • टिहरी के कलस्टर विद्यालयों में शीघ्र शुरू होंगे निर्माण कार्य August 13, 2025
  • मुख्यमंत्री आवास में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान August 13, 2025
  • विशिष्ट आईटी कैडर स्थापित करने के लिए सरकार प्रयास करेगी। August 13, 2025
  • नवनियुक्त मुख्य कोषाधिकारी नमिता सिंह ने संभाला कार्यभार August 12, 2025
  • उच्च मूल्य एवं गुणवत्ता वाली फसलों पर करें फोकस: जिलाधिकारी August 12, 2025
  • न्यायालय परिसर में युवाओं के अधिकार और कर्तव्यों पर हुई गोष्ठी August 12, 2025
  • ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत स्वावलंबी बनी मधु देवी August 12, 2025
  • पौड़ी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के आंकलन को जायेगी संयुक्त टीम August 11, 2025
  • धराली में 98 आपदा प्रभावित परिवारों को मिली पाँच-पाँच लाख रुपये की तत्कालिक सहायता August 11, 2025
  • सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री August 11, 2025
  • पौड़ी प्रशासन अलर्ट मोड पर, सतर्कता बरतने के निर्देश August 11, 2025
  • बारिश के चलते पौड़ी प्रशासन अलर्ट मोड पर, जिलाधिकारी ने दिए सख़्त निर्देश August 11, 2025
  • धराली आपदा से फंसे 36 लोगों को वायु सेना के विमान से पहुंचाया लीग्रांट August 10, 2025
  • मुख्यमंत्री ने राज्य के 13 जिलों के 13 आदर्श संस्कृत ग्रामों का किया शुभारंभ August 10, 2025
  • सूबे में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करेगा शैलहरी धरोवर ट्रस्ट August 10, 2025
  • सूबे में 13 आदर्श संस्कृत ग्रामों की होगी विधिवत शुरूआतः डॉ. धन सिंह रावत August 9, 2025
© 2021 All Rights Reserved. Raath Samachar