राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर “अफसर बिटिया” कार्यक्रम का आयोजन
पौड़ी गढ़वाल 07 नवंबर, 2025: राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पैडुल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत “अफसर बिटिया” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी, पौड़ी आशा रावत व उपस्थित गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख एवं ग्राम प्रधान पैडुल को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के उद्देश्य एवं लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान का लक्ष्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना और उन्हें शिक्षा एवं स्वावलंबन के माध्यम से सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम के अंतर्गत “मेरी उड़ान, मेरा सपना” थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कुल 30 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 7 बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सुपरवाइजर कमला नेगी, सुपरवाइजर सुषमा रावत, विद्यालय की सभी अध्यापिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियां एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।




