विभिन्न स्पर्द्धाओं में जीत के लिए हुई जबरदस्त भिड़ंतों के नजारों के साथ ही विकास खंड घाट की ब्लॉक स्तरीय खेलमहाकुम्भ का समापन हो गया। अंडर-17 (बालक वर्ग) वॉलीबॉल का फाइनल ग्राम बंगाली एवं रा0इ0का0घाट के मध्य हुआ। जिसमें बंगाली की टीम 2-1 से विजयी रही। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे।
प्रतियोगिता की अंडर-14(बालक) कबड्डी में बुरा प्रथम व फरखेत की टीम द्वितीय रही। (बालिका) वर्ग में उस्तोली विजेता और फरखेत उपविजेता बनी। बालक वर्ग की दौड़ 100 मीटर दौड़ में अनुराग प्रथम व रिंकित नेगी द्वितीय, बालिका वर्ग तनुजा प्रथम व साक्षी दूसरे स्थान पर रही। 1500 मीटर बालक वर्ग अरमान अजय सिंह, 1500 मीटर बालिका वर्ग में गायत्री व मोनिका क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग के गोला फेंक में करीना प्रथम, मोनिका द्वितीय व तनुजा
तीसरे स्थान पर रही। जबकि बालक वर्ग में संजय ने पहला, प्रकाश ने दूसरा तथा विवेक ने तीसरा स्थान पाया।
अंडर-17 बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में कुलदीप, हिमांशु व अनूप, बालिका वर्ग में कुमारी अंजू, अनीता व बबीता क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग बैडमिंटन में ज्योति विजेता व पिंकी उपविजेता रही। जबकि बालक वर्ग मे विपिन पहले व सूरज दूसरे स्थान पर रहे। वॉलीबॉल बालक वर्ग बुरा की टीम विजेता व उस्तोली उपविजेता रही। जबकि बालक वर्ग की कबड्डी घाट की टीम विजेता रही।
अंडर 21, बालक वर्ग कसी 3000 मीटर दौड़ आशीष नेगी प्रथम व कैलाश चंद्र द्वितीय रहे। 100 मीटर संदीप ने पहला और अभिषेक ने दूसरा स्थान पाया। बालिकाओं की 15 मीटर दौड़ नेहा विजेता व संध्या उपविजेता बनीं। बालक वर्ग की कबड्डी में कुमारतोली विजेता तथा बढ़ियाणा की टीम उप विजेता बनीं।
थराली विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह जी द्वारा विजयी प्रतिभागियों को मैडल प्रदान किये। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख घाट श्रीमती भारती देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री खिलाप सिंह नेगी, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती देवेश्वरी देवी,क्षेत्र पंचायत रामणी खंड शिक्षा अधिकारी घाट श्री दिनेश कुमार, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री त्रिभुवन सिंह फर्स्वाण, राकेश रावत जिला स्काउट सचिव श्री दलवीर सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे..
प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख श्रीमती भारती देवी द्वारा किया गया, इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख श्री अब्बल सिंह कठैत, युवा समिति घाट के अध्यक्ष श्री संगीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुमजुग श्री दीपक रतूड़ी, क्षे0पं0 सदस्य लुणतरा अनिल विष्ट, क्षे0प0 घूनी श्री हरीश रावत, सांसद प्रतिनिधि श्री हीरा सिंह विष्ट आदि उपस्थित रहे…
प्रतियोगिता के निर्णायक श्री हिम्मत सिंह रावत, श्री देवी प्रसाद तिवारी, श्रीमती सीमा पुंडीर, श्री पंकज सती, श्री शैलेन्द्र पुंडीर, श्री राकेश बिष्ट, श्री मनवर बिष्ट, श्री सतेन्द्र कुमार,श्री राम सिंह बिष्ट, श्री रघुवीर भंडारी, श्रीमती सुनीता कोरी, बबीता जोशी एवं श्री यशवंत खत्रीने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन तथा श्री हरेन्द्र पुण्डीर, श्रीमती प्रेमा कठैत, श्रीमती सुमन ने अभिलेखन कार्य संपादित किया।
उक्त अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगणों एवं खेल प्रेमियों द्वारा सम्मानित विधायिका जी से डंकिण बगड़ में मिनीस्टेडियम, ब्लॉक मुख्यालय में क्रीडा भवन, रा0इ0का0घाट में विधायक निधि से अधूरे निर्मित मैदान के सुदृढ़ीकरण एवं प्रारंभिक शिक्षा के बच्चों को ब्लॉक एवं जिला स्तर पर खेल प्रतियोगितांओं में प्रतिभाग करने के लिए स्पोर्ट्स किट तथा विकास खंड स्तरीय आयोजन हेतु स्पोर्ट्स सामाग्री उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया…..
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री आदर्श पंत एवं पी0आर0डी0 ब्लॉक कंमाडर श्री करण सिंह फर्स्वाण एवं पी0आर0डी0 हल्का सरदार श्री देवेंद्र गुसांई खेल प्रशिक्षक चंद्र सिंह ने सभी खिलाडियों निर्णायकों विकास खंड कार्यालय के सहयोगियों का आभार प्रकट किया….