उत्तराखंड

हरदा बोले दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के गांव में बने सैन्य धाम

हरदा बोले दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के गांव में बने सैन्य धाम

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के गांव में सैन्य धाम बनाने और गैरसैंण विधानसभा भवन का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग की है। उन्होंने विधानसभा सत्र में सत्तापक्ष को घेरने के लिए कांग्रेसी विधायक की सराहना भी की।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ट नेता हरीश रावत ने गैरसैंण विधानसभा भवन का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग भी की। उन्होंने कहा शीतकालीन सत्र में कांग्रेस के 9 विधायक 90 के बराबर साबित हुए। जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने खनन, मंहगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को सदन में उठाया है, वह काबिले तारीफ है। कहा सदन में सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने ही सरकार को बेनकाब किया है।
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की तरफ से सभी संगठनों को आश्वस्त करना चाहता हूं, कांग्रेस सत्ता में आने पर इनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। कांग्रेस सरकार में एक कमेटी बनाएगी, जो समाधान निकालेगी। कहा भाजपा सरकार ने बेरोजगारों, कर्मियों की आवाज को दबाने की कोशिश की है।

उन्होंने प्रदेश में खनन, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर अलग-अलग दिन 18 दिसंबर से राज्यव्यापी आंदोलन की बात करते हुए कहा कि। वे राज्यभर में भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का काम करेंगे।

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा सरकार की टैब खरीद प्रक्रिया सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा धामी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। उन्होंने रुपए लेकर नौकरी बांटने के आरोप लगाये हैं। साथ ही उन्होंने सैन्यधाम को बिपिन रावत के गांव में बनाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *