Slider

जवाहर नवोदय विद्यालय (सतपुली) की प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को

 

 

जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण (सतपुली) जनपद पौड़ी गढ़वाल प्रवेश परीक्षा-2021 आगामी 11 अगस्त, 2021 को जनपद के सभी 15 विकासखंडों के 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा में जनपद के कुल 02 हजार 678 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण पौड़ी गढ़वाल रूप चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में यह परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होनी थी, किन्तु कोविड-19 के चलते स्थगित हो गयी थी। उन्होंने कहा कि अब यह परीक्षा आगामी 11 अगस्त, 2021 को आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है या अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि यह जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अन्तर्गत स्वतंत्र निकाय नवोदय विद्यालय समिति के अधीन संचालित एक आवासीय विद्यालय है। इस विद्यालय में प्रति वर्ष 80 विद्यार्थियों का प्रवेश लिया जाता है। इस विद्यालय से प्रति वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित कर प्रगति के पथ पर अग्रसारित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *