पौड़ी
कम्प्यूटर और इंटरनेट के प्रति बढ़ती दिलचस्पी के कारण पुस्तकों से लोगों की दूरी बढ़ती जा रही है। लोगों और किताबों के बीच की इस बढ़ती दूरी को पाटने की अनोखी पहल मा0 सांसद तीरथ सिंह रावत द्वारा की जा रही है। शुक्रवार को रा0इ0का0 पौड़ी में पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि होंगे मा0 सांसद तीरथ सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी होगें। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु मा0 सांसद श्री तीरथ सिंह रावत की अनुशंसा पर पौड़ी गढ़वाल जिले के चयनित 108 स्कूलों/कॉलेजों (60 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक, 32 उच्च विद्यालय, 16 कॉलेज) में हिंदी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाइब्रेरी की पुस्तकें दी जायेंगी।
पुस्तक वितरण सम्मान समारोह में चार साहित्यकारों रामेन्द्र कुशवाहा, वरिष्ठ कथाकार, मनोहर चमोली, बाल साहित्यकार, वीरेन्द्र पंवार गढ़वाली सािहत्यकार, धीशराज शाह, जनकवि को मा0 सांसद जी द्वारा सम्मान पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित चयनित सभी 108 स्कूलों/कॉलेजों के प्रधानाचार्य/प्राध्यापक को मा0 सांसद जी द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा और पुस्तकों का वितरण होगा।