पौड़ीः जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार पौड़ी में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें, ताकि आम जनमानस को कार्यक्रम तथा विभिन्न योजनाओं सहित अन्य की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजित करते समय नेहरू युवा केंद्र के सदस्य टोपी तथा टीशर्ट पहनना सुनिश्चित करें, जिससे सदस्यों की अलग से पहचान हो सके। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त संचालित योजनाओं को एक बुकलेट में छपवाना सुनिश्चित करें तथा नेहरु युवा केंद्र को उपलब्ध कराएं। जिससे नेहरू युवा केंद्र हर गांव में बुकलेट वितरित कर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दे सकेंगे। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को न...
Continue ReadingRaath Samachar
देहरादूनः जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने सीईओ स्मार्ट सिटी का भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने उपरान्त उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से तेजी लाने के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों हेतु खोदी गई सड़कों जहां कार्य गतिमान है वहां पर चेतावनी बोर्ड लगाते तथा जंहा कार्य पूर्ण हो चुका है ऐसे स्थानों पर सड़क समतलीकरण करते हुए गड्डा मुक्त बनाने के भी निर्देश दिये।
Continue Readingदेहरादूनः आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी काशीपुर हनसा दत्त पांडे की अध्यक्षता में सहकारी गन्ना विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने मिल प्रबंधक को निर्देशित किया कि मिल समय पर चलाई जाए और किसानों की गन्ना फसल का समय पर उठान की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सुधार किया जाए । उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार ने किसानों का 200 करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान एकमुश्त किया है, जिससे किसानों में बड़ा उत्साह है तथा किसानों ने गन्ना फसल में रुचि लेते हुए और अधिक बढ़ोतरी की है। इस दौरान उन्होंने समिति के भवन का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त व जर्जर हालत में है, जिस पर उन्होंने गन्ना समिति के भवन को नए सिरे से पीपी मोड पर देकर संचालित करने के निर्देश दिए, जिससे समिति की आय में वृद्धि होगी और कर्मचारियों के वेतन व ग्रेजुएटी ...
Continue Readingजैसे जैसे प्रदेश में विधान सभा चुनावों का समय नजदीक आ रहा है, तैयारियों की रफागत उसी तरह से आगे बढ़ रही हैं। पौड़ी जनपद की विधान सभा चौबट्टाखाल से तैयारी कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने सावन के सोमवार को क्षेत्र के नौगांखाल में कार्यालय खोल कर शानदार शुरूआत कर दी है। इस पावन अवसर पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने पहले मां ज्वालपा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की। और इसके बाद नौगांव खाल बाजार कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्र के कई लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर कई नए लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। बड़ी संख्या में यहां पहुंचे क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि केशर सिंह नेगी के साथ चौबट्टाखाल विधानसभा में सत्ता परिवर्तन के लिए एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर सभी ने भाजपा की जनविरोधी सरकार को उखाड़ कर कांग्रेस की सर...
Continue Readingदेहरादूनः शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था एवं वाहनों पर कोविड प्रोटोकॉल का परिपालन आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेन्द्र रावत ने जनपद के तहसील चैक, घंटाघर, सहस्त्रधारा क्रासिंग पर संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा इस दौरान आरटीओ की टीम, सीपीयू एवं स्थानीय पुलिस द्वारा ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, नो पार्किंग, क्षमता अधिक सवारी तथा वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग न करने वालों पर चालान की कार्यवाही की गई । जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम सहस्त्रधारा क्रासिंग पर यातायात का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने पाया कि कई लोग बिना मास्क एवं बिना हेलमेट के चल रहे थे तथा कई लोगों द्वारा वाहनों की सीट बैल्ट नहीं लगाई गई है, जिस पर सम्बन्धित वाहन चालकों के चालान के साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृत्...
Continue Reading