मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी राहत — उत्तराखंड में एक वर्ष तक नहीं बढ़ेगी वाहन फिटनेस फीस 15 वर्ष पुराने कमर्शियल वाहनों की नई फिटनेस फीस दरें 21 नवम्बर 2026 तक लागू नहीं होंगी। इस अवधि में पहले से निर्धारित पुरानी फीस ही लागू रहेगी। शुल्क वृद्धि को लेकर उत्पन्न आर्थिक बोझ से राज्य के वाहन स्वामियों को राहत मिलेगी। भविष्य में फीस दरें भारत सरकार द्वारा किए जाने वाले आगामी पुनरीक्षण के अनुसार ही लागू की जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य सरकार ने उत्तराखंड के वाहन स्वामियों को महत्वपूर्ण राहत प्रदान करते हुए पुराने (15 वर्ष) कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस में वृद्धि को आगामी 21 नवम्बर 2026 तक स्थगित कर दिया है। इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना सचिव परिवहन श्री बृजेश कुमार संत द्वारा ...
Continue ReadingRaath Samachar
देहरादून, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी ने अवगत कराया है कि राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 25.11.2025 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे मुख्य कोषागार देहरादून में पेंशनरों हेतु पेंशन जागरूकता शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पेंशनरों के निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण के साथ, Digital Life Certificate, साईबर सुरक्षा, आयकर अधिनियम एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी विषयों पर जानकारी दी जायेगी। भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्यव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान के अंतर्गत पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र Digital माध्यम से घर बैठे एन्ड्रॉयड मोबाईल ऐप के द्वारा, कोषागार में उपस्थित होकर बायोमैट्रिक उपकरण की सहायता से, पोस्टमैन के माध्यम से, जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से जमा कराये जाने हेतु सभी विकल्प उपलब्ध कराये जा रहे हैं...
Continue Reading‘सिल्वर एलीफेंट अवार्ड’ से सम्मानित होंगे कैबिनेट मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत भारत स्काउट्स एंड गाइड का सबसे बड़ा सम्मान है ‘सिल्वर एलीफेंट अवार्ड’ आगामी 26 नवम्बर को उत्तर प्रदेश राजभवन में दिया जायेगा सम्माान देहरादून, भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड के प्रादेशिक अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री व डॉ. धन सिंह रावत को स्काउट एंड गाइड आंदोलन में उनके उत्कृष्ट योगदान और नेतृत्व के लिए भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘सिल्वर एलीफेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार आगामी 26 नवम्बर को उत्तर प्रदेश राजभवन, लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उन्हें प्रदान किया जाएगा। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा दिया जाने वाला ‘सिल्वर एलीफेंट अवार्ड’ देश में स्काउट एंड गाइड आंदोलन का सबसे बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान ...
Continue Readingजिला उद्योग केंद्र, कोटद्वार में 21 दिवसीय ई–कॉमर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न 28 युवाओं ने सीखे डिजिटल कौशल पौड़ी : जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार द्वारा संचालित 21 दिवसीय ई–कॉमर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। कार्यक्रम में कुल 28 युवाओं ने प्रतिभाग कर ई–कॉमर्स से संबंधित विभिन्न तकनीकी कौशलों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। 21 दिवसीय प्रशिक्षण में युवाओं को ग्राफिक डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग और ई–कॉमर्स उद्यमिता से जुड़े उपयोगी मॉड्यूल सिखाए गए। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को उद्योग संबंधित प्रोजेक्ट कार्य आवंटित किए गए तथा सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि नरसिंह कर्णवाल ने कहा कि डिजिटल युग में ई–कॉमर्स तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है और ऐसे कार्यक्रम युवाओं को रोजगार व स्वरोज़गार की दिशा में तैयार करते हैं। उन्होंने कह...
Continue Readingएपिड योजना की पहलः 22 नवंबर को 169 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण। देहरादून, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु संचालित एडिप योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लि0 (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से पूर्व में चिन्हित 169 दिव्यांगजनों को 22 नवंबर (शनिवार) को प्रातः 11ः00 बजे राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान परिसर, राजपुर रोड़, देहरादून में सहायक उपकरण (मोटराईज्ड ट्राई साईकिल) वितरण कार्यक्रम/शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में मुख्य अतिथि मा0 कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सौरभ थपलियाल, मा0 महापौर नगर निगम देहरादून तथा विशिष्ट अतिथि मा0 विधायक राजपुर श्री खजान दास उपस्थित रहेंगे। भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनके यूडीआईडी कार्ड बने हैं, उनको चिन्हांकन कर निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए जाते...
Continue Reading
