बुजुर्ग जनों को बहुत उपयोगी है वय वंदना कार्डः सैमुएल वी. पचुआओ
– राष्टीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक ने की आयुष्मान योजना की समीक्षा
– आयुष्मान वय वंदना कार्ड की सुविधा का लाभ हर बुजुर्ग जन तक पहुंचाने के दिए निर्देश
– एनएचए के अधिकारी ने देहरादून में आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पतालों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जाएजा
देहरादूनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड (एसएचए) के अधिकारियों की शुक्रवार को देहरादून में संयुक्त बैठक हुई। यहां आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना और वय वंदना योजना की समीक्षा की गई।
साथ ही योजनाओं के और बेहतर क्रियान्वयन के उपायों पर चर्चा की गई।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के सभागार में आयोजित बैठक में एनएचए के संयुक्त निदेशक सैमुएल वी. पचुआओ ने कहा कि आयुष्मान योजना जन कल्याण से जुड़ी वृहत योजना है। देशभर में लाभार्थी इसका लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना पेश आ रही समस्याओं को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। कहा कि बड़ी उम्र में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें अपेक्षाकृत अधिक होती हैं ऐसे में वय वंदना कार्ड से एनएचए का प्रयास है कि देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों इस योजना का लाभ मिले। उन्होेंने वय वंदना कार्ड के लिए एक विशेष जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
एसएचए की सीईओ रीना जोशी ने कहा कि प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने पर लक्ष्य निर्धारित कर काम हो रहा है। आयुष्मान के हरेक लाभार्थी को योजना का समुचित लाभ प्राप्त हो और 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदना कार्ड लाभ मिल सके इस पर फोकस है। प्राप्त गाइडलाइन के अनुरूप सड़क दुर्घटना के घायलों को आयुष्मान के सूचीबद्ध अस्पतालों में डेढ लाख तक या एक सप्ताह तक कैशलेस उपचार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
सैमुएल वी. पचुआऊ ने एसएचए के अधिकारियों के साथ देहरादून के आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पतालों का निरीक्षण भी किया।
इस बैठक में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक वित्त अभिषेक कुमार आनंद, निदेशक प्रशासन डॉ. विनोद टोलिया, अपर निदेशक आईटी अमित शर्मा, एनएचए से आए स्टेट कॉडिनेटर हृदयानंद समेत एसएचए के अधिकारी मौजूद रहे।