भारत के लिए 14वां दिन बेहद खास होने वाला है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम कांस्य पदक के लिए मैच खेलने उतरेगी। वहीं, रवि दहिया गोल्ड के लिए लड़ाई लड़ेंगे। वहीं, दीपक पूनिया के कांस्य पदक मैच पर भी देश की निगाहें टिकीं रहेंगी जबकि अंशु मलिक, विनेश फोगाट भी कुश्ती के मैदान में उतरेंगी।
Continue ReadingCategory: खेल
पहलवान रवि ने किया पदक पक्का टोक्यो ओलिंपिक के 13वें दिन भारत के लिए अच्छी खबर आई है। यहां भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट में टॉप पर रहते हुए क्वालीफिकेशन राउंड पूरा किया और फाइनल राउंड में जगह बनाई। इसके साथ ही पहलवान रवि दहिया फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ भारत के नाम एक और पदक सुनिश्चित हो गया है। रवि कुमार के अलावा मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग, पीवी सिंधू ने बैडमिंटन और लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में मेडल दिलाया है। हालांकि, भारतीय महिला हाकी टीम को अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल मैच हरा दिया। वहीं रेसलर दीपक पूनिया का सेमीफाइनल में हार गए। भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
Continue Readingभारत के लिए गर्व का पल है। टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। उन्होंने 49 किलोग्राम कैटेगिरी की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में ये पदक अपने नाम किया। इसी के साथ मीराबाई चानू भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में हम पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। ओलंपिक में पदक जीतने पर उनकी इस उपलब्धि पर देश में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीराबाई चानू को ओलंपिक में रजत पदक जीने पर बधाई दी। अपने बधाई संदेश में पीएम मोदी ने कहा, इससे अच्छी शुरूआत नहीं हो सकती, भारत उनके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है, उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है। गौरतलब है कि भारोत्तोलन में भारत की तरफ से यह अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में देश को कांस्य पदक जिताया था। उस समय कर्णम ने कुल मिलाकर 2...
Continue Reading