बोक्सा जनजाति के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं व मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करेंः डीएम जिलाधिकारी ने ली पीएम जनमन की समीक्षा बैठक प्रधानमंत्री जनजाति महाअभियान (पीएम जनमन) के तहत नगर निगम कोटद्वार में निवासरत बोक्सा जनजाति के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं व मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिये जाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्द शत प्रतिशत कैम्प आयोजित कर सभी बोक्सा जनजाति समुदाय के लोगों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बोक्सा जनजाति लोगों के जाति प्रमाण पत्रों की कार्रवाई में तेजी नहीं लाने पर कोटद्वार तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि उन क्षेत्रों में कैम्प लगाते हुए जाति प्रमाण पत्र और भूमि पट्टे से संबंधित की कार्रवाई में तेजी लाना सुनिश्चित करें...
Continue ReadingCategory: युवा जगत/ शिक्षा
देहरादून, माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत 366 एलटी संवर्ग के शिक्षकों का अंतरमण्डलीय स्थानांतरण कर दिया गया है। विभाग के अंतर्गत पहली बार सहायक अध्यापक एलटी को मण्डल परिवर्तन का लाभ दिया गया है। जिस पर शिक्षक संगठनों एवं लाभान्वित शिक्षकों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया। वहीं डॉ. रावत ने अंतरमण्डलीय स्थानांतरण होने पर शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने शिक्षकों से नये कार्यक्षेत्र पर पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ छात्रहित में काम करने की अपेक्षा की। सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की एक और पहल रंग लाई है। डॉ. रावत के अथक प्रयासों के बाद माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत एलटी संवर्ग के शिक्षकों की वर्षां पुरानी अंतरमण्डलीय स्थानांतरण की मुराद पूरी हो गई है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक एलटी संवर्ग के 366 शिक्षकों का अंतरमण्डलीय स्थ...
Continue Reading20 करोड़ से संवरेंगी विद्यालयों में किचनों की हालतः डॉ. धन सिंह रावत पीएम पोषण योजना के तहत केन्द्र ने चार वर्ष बाद जारी किया बजट कहा, राजकीय विद्यायलों में छात्रों को मिलेगा ताजा मध्याह्न भोजन देहरादून, विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेशभर के विद्यालयों में किचनों को बेहतर बनाया जायेगा। केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजना के तहत राज्य को 20.66 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी की है। इस धनराशि से विभिन्न राजकीय विद्यालयों में रसोईयों का सुधारीकरण किया जायेगा, जिससे बच्चों को उनके ही विद्यालयों में ताजा और पौष्टिक मध्याह्नभोजन मिल सकेगा। सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने में लगातार जुटी है। सरकार द्वारा शिक्षकों की भर्ती से लेकर विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के...
Continue Readingजन सहभागिता से ही बनेगा तंबाकू मुक्त समाज : डॉ मनोज कुमार शर्मा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को एम जे रेसीडेंसी देहरादून में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। बालाजी सेवा संस्थान के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य कोटपा अधिनियम का क्रियान्वयन और तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की रोकथाम सुनिश्चित करना है। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा, सी ओ सदर अंकित कंडारी, उप सचिव सीबीएसई सुनीता कश्यप, बालाजी सेवा संस्थान से अवधेश कुमार एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ शर्मा ने कहा कि विभागीय स्तर पर कोटपा कानून का क्रियान्वयन किया जा रहा है। फील्ड एक्टिविटी के तहत अर्थदंड और चालान किए जा रहे हैं। किंतु हमें जागरूकता, शिक्षा और संस्कारों के माध्यम से घर ...
Continue Readingदेहरादून: विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शीघ्र ही 789 और अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जायेगी। प्रवक्ता संवर्ग के इन शिक्षकों को प्रदेश के पर्वतीय व दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों में कला वर्ग के विभिन्न विषयों के सापेक्ष नियुक्त किया जायेगा। सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अतिथि प्रवक्ताओं को जनपद व विषयवार शीघ्र नियुक्ति देने के निर्देश दिये हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत प्रवक्ता संवर्ग के रिक्त पदों के प्रति अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया था। समय-समय पर तात्कालिक व्यवस्था के तहत विभाग द्वारा रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और राज्य लोक सेवा आयोग से प्रवक्ता शिक्षकों क...
Continue Reading