मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जिला कारागार, सुद्धोवाला देहरादून में मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि का शुभारम्भ करते हुए प्रदेशवासियों विशेषकर राज्य के युवाओं का आह्वान किया है कि उत्तराखण्ड सरकार ने देवभूमि उत्तराखण्ड को 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प सिद्धि के लिए सरकार के साथ ही समाज, युवाओं, एनजीओं, सेलिब्रिटिज, सफल लोगों व विभिन्न सामाजिक-शैक्षणिक संस्थानों को आगे आना होगा और मिलकर काम करना होगा। सरकार के इस अभियान को महाअभियान बनाना है। इस जन अभियान में प्रत्येक उत्तराखण्डवासी का योगदान महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि युवा किसी भी प्रकार के नशे को दृढ़ता से ना कहें तथा अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के विषय में जागरूक करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला कारागर में नवनिर्मित बेकरी यूनिट का लोकापर्ण किया। उन्होंने जिला कारागार में...
Continue ReadingCategory: युवा जगत/ शिक्षा
पिथौरागढ़: जिलाधिकारी रीना जोशी ने थल में रामगंगा नदी पर घाट क्षेत्र, बाजार क्षेत्र आदि का स्थलीय निरीक्षण कर स्वच्छता कार्यों का जायजा लिया तथा जिला पंचायत के अधिकारियों को थल में स्थित घाट क्षेत्र व बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए! जिलाधिकारी ने रामलीला मैदान थल एवं मंडी समिति क्षेत्र का भी स्थलीय निरीक्षण किया! क्षेत्र के लोगों द्वारा रामलीला मैदान में स्टेडियम के निर्माण एवं मंडी समिति क्षेत्र में बड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की गयी! जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि संबंधित निर्माण कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा! इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला उपस्थित थे।
Continue Readingनिबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड आलोक कुमार पांडेय ने कहा है कि 10 जिला सहकारी बैंक 100 नये महिला स्वयं सहायता समूह को बनाएंगे । बगैर ब्याज के ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। यह बात उन्होंने कार्यालय में आहूत समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा सहकारी बैंकों व एमपैक्स द्वारा फंडिड स्वयं सहायता समूह कुछ अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा बैंकों के जीएम 100 नए महिला स्वयं सहायता समूह को बनाएं। उनसे 1000 महिलाएं जुड़ेंगी। उनके प्रोडक्ट बाजार में बिकने से वह आत्मनिर्भर बनेंगी। निबंधक श्री पांडेय ने सचिव एवं महाप्रबंधकों को निर्देश दिए कि वह ऋण वसूली के लिए विशेष रूप से अभियान चलाएं । जो खाते एनपीए हो गए हैं उन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। बैठक में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री वीके बिष्ट ने कहा कि कोऑपरेटिव सेक्टर के अधीन हो रहे कार्यों को बढ़ाने के लिए नाबार्ड मदद के लिए तत्पर है। कॉ...
Continue Readingउत्तराखण्ड की झांकी को देश मे प्रथम स्थान के लिये किया गया पुरस्कृत कर्तव्य पथ, नई दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखण्ड राज्य की ओर से “मानसखण्ड” की झांकी प्रदर्शित की गई थी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मानासखंड थीम पर तैयार की गई थी झांकी गणतंत्र दिवस पर विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखण्ड की “मानसखण्ड” झांकी को प्रथम स्थान के लिये पुरस्कृत किया गया है। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने यह पुरस्कार प्रदान किया। उत्तराखण्ड सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने राज्य की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया।संयुक्त निदेशक श्री के0एस.0चौहान भी इस मौक़े पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में यह पहला अवसर है जब उत्तराखण्ड राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार के लिए चुन...
Continue Readingरुद्रप्रयाग जनपद के चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध हो तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित हो रही योजनाओं का लाभ सभी को उपलब्ध हो, इसके लिए समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को समस्त विभागीय पोर्टल का दैनिक अनुश्रवण कर उनका विश्लेषण कर जरूरी कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य मिशन समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को दिये। एनआईसी सभागार में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि जनपद में गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व पंजीकरण का 83 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष अप्रैल माह तक एएनसी पंजीकरण का 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्हेांने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सबसे कम प्र...
Continue Reading