पौड़ी नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में विकासखंड पाबौ के राजकीय इंटर कालेज पाबौ परिसर से सिमखेत तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी पाबौ टीसी रावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने युवाओं को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि प्लास्टिक कूड़े का निस्तारण गढ्ढों व कूड़ेदान के माध्यम से किया जाना आवश्यक है। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक का कचरा पशुओं के लिए हानिकारक है, जिससे पशुओं की असमय मृत्यु हो जाती है। कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति ध्यान देना चाहिए तथा उसके लिए समय-समय पर साफ-सफाई के साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। जिससे विभिन्न स्थलों पर फैली गंदगी साफ हो सकेगी। वहीं प्रधानाचार्य अमित कठैत ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता का उद्देश्य युवाओं द्वारा गांव-गांव तक पहुंचाना है। कहा कि युवा ही स्वच्छता की अलख को जला...
Continue ReadingCategory: युवा जगत/ शिक्षा
देहरादून जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत निर्माणधीन दून लाईब्रेरी एवं परेड ग्राउण्ड का निरीक्षण किया। दून लाईब्रेरी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/सीईओ स्मार्ट सिटी ने लाईब्रेरी का बचा हुआ कार्य तेजी से निपटाने एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था बनाने परिसर में पड़ी निर्माण सामग्री को व्यवस्थित करते हुए, परिसर में उद्यान के कार्य (पौधा रोपण )पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार परेड ग्राउण्ड के निरीक्षण के दौरान ग्राउण्ड में बचे हुए कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के साथ आसपास सड़के ठीक करने, बाउण्ड्री निर्माण कार्य,पार्किंग एवं ग्राउण्ड समतलीकरण का कार्य पूर्ण करने के साथ ही निर्माण सामग्री को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी/सीईओ स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 श्रीमती सोनिका ने कार्यदायी संस्थाओं को स्मार्ट सिटी परियोजना अन्तर्गत निर्माण कार्य...
Continue Readingग्रामीण घासी राम बोला मैं भाग्यशाली हूं जिसका सहकारी मिनी बैंक में खाता है कल चतुर्थ शनिवार था, सभी बैंक बंद थेl लेकिन पड़ितवाडी सहकारी मिनी बैंक में बनियावाला के ग्रामीण श्री घासी राम घबराये अवस्था मे प्रवेश करते हैं उन्होंने सहसपुर के एडीओ और और पंडित वाडी कॉपरेटिव सोसाइटी का इन दिनों व्यवस्था देख रहे पंकज सैनी से पूछा कि, सारी जगह बैंक बंद हैं, पत्नी की तबीयत अचानक खराब है। उन्हें हॉस्पिटल में 15000 की जरूरत है l तुरन्त अपने खाते से पैसे निकालने पर भाव विभोर होकर बोला कि बहुत भाग्यशाली हू कि मेरा सहकारी मिनी बैंक मे खाता है l उन्हें कर्मचारियों ने हेल्प के साथ हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने का सुझाव भी दियाl जिला सहायक निबन्धक श्री वीर भान सिंह ने बताया कि देहरादून जनपद में 50 मिनी बैंक हैं। हर बहुद्देशीय सहकारी साधन समिति के बगल में मिनी बैंक है। जब नेशनलाइज्ड बैंक बंद हो...
Continue Readingदेहरादून मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने आज विकास भवन सभागार में जिला सेक्टर/राज्य सेक्टर/केन्द्र पोषित/वाह्य सहायतित/बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं टास्क फोर्स की बैठक करते हुए प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आवंटित बजट के सापेक्ष जिला योजना का व्यय प्रतिशत 24.42, राज्य सेक्टर व्यय प्रतिशत 67.40 प्रतिशत, केन्द्र पोषित योजनाओं का व्यय प्रतिशत 84.77 तथा वाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति 60.06 रही। उन्होंने विभागों प्रगति बढ़ाने के साथ ही रोस्टरवार कार्यक्रम बनाते हुए क्षेत्र का भ्रमण कर योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना में व्यय की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागों को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न योजनाओं में जिन विभागों की प्रगति शून्य है ऐसे विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए। ...
Continue Readingफिक्की फ़्लो उत्तराखंड, चौप्टर ने स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, गुरु रामराय यूनिवर्सिटी, देहरादून के साथ किया करार।
फिक्की फ़्लो उत्तराखंड, चौप्टर ने स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, गुरु रामराय यूनिवर्सिटी, देहरादून के साथ किया करार। देहरादून फिक्की फ़्लो उत्तराखंड, चौप्टर ने आज श्री गुरु रामराय यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर के साथ एमओयू साइन किया। इस करार के अंतर्गत फिक्की फ्लो उत्तराखंड, चौप्टर प्रदेश में कृषि क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को फिक्की द्वारा आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण प्रदान करेगा। जर्मनी , इटली, फ्रांस और यूरोपीय देशो में जो आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके कृषि की जाती है वहां के विशेषज्ञों से जानकारी लेकर फिक्की फ्लो प्रदेश भर की महिलाओं का प्रशिक्षित करेंगे। इस अवसर पर डॉ. नेहा शर्मा, फिक्की फ़्लो उत्तराखंड चौप्टर की अध्यक्ष ने कहा “हमें बहुत ख़ुशी है कि आज हमारे संस्थान और श्री गुरु रामराय यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, देहरादून के साथ एमओयू साइ...
Continue Reading