Sliderउत्तराखंडयुवा जगत/ शिक्षा

रामलीला बोल सोलह मौ की गोपकिष्यों गंगाज

देहरादून देहरादून जनपद में श्री गुरुनानक पब्लिक गल्र्स इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले के दूसरे दिन आज काफी लोग सरस मेले में पहुंची। आज मुख्य कार्यक्रमों में जागर गायिका पदमश्री बसंती बिष्ट द्वारा प्रस्तुति दी गई। उन्होंने अपने पारंम्परिक लोग जागरों से सरस मेले में आये लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में शक्ति बाल द्वारा रचना सार “संसार समुन्द्र बणगो रैलो, गोधुली की बेला एवं दीप प्रज्वलित, रामलीला बोल सोलह मौ की गोपकिष्यों गंगाज, चाँचरी अतिथि देवो भव बोल कै जागा वै न्यूत आयो को होला मादेव, हरी भरी साथ या (बोल) हे कुमेडी का लागत, कुमाउनी छपेली हऊलास के साथ बाल श्तेरी झांवरी बाजी छमा छमा, अदृश्य शक्तियों का संसार परिलोक आंदरी मथुरा जलभ कृष्ण जिलखान) चिन झागो वही बता दें आदि प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रीय सरस मेले में लगभग 250 स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें पहाड़ी डालें,जै...

Continue Reading
उत्तराखंडयुवा जगत/ शिक्षा

महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए- मुख्यमंत्री

महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए- मुख्यमंत्री महिलाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रभावी प्रयासों की जरूरत। पुलिस हेल्प डेस्क और हेल्पलाईन नम्बर 112 को और मजबूत बनाया जाए। महिला कामगारों की सुरक्षा के लिए विभागीय स्तर पर भी ठोस योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। महिलाएं रोजगार एवं स्वरोगार से अधिक संख्या में जुड़े, इस दिशा में सभी विभागों को मिलकर प्रयास करने हैं। महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा की दिशा में राज्य में इस तरह से प्रयास किये जाए कि देवभूमि का संदेश देशभर में जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री ने महिला श्रमिकों की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। ...

Continue Reading
Sliderयुवा जगत/ शिक्षा

सूबे में 2917 लोगों ने किया नि-क्षय मित्र के लिये पंजीकरण

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में उत्तराखंड का उत्कृष्ट प्रदर्शन नि-क्षय मित्र पंजीकरण में देशभर में तीसरे स्थान पर उत्तराखंड सूबे में 2917 लोगों ने किया नि-क्षय मित्र के लिये पंजीकरण देहरादून, टीबी मुक्त उत्तरखंड के लिये राज्य सरकार तमाम प्रयास कर रही है। जिसका नतीजा है कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नि-क्षय मित्र पंजीकरण में उत्तराखंड राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे पायदान पर काबिज है। जबकि प्रथम व द्वितीय स्थान पर उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्य हैं। सूबे में टीबी रोगियों के उपचार में सहायता प्रदान करने के लिये अब तक 2917 पंजीकरण हो चुके हैं, जिनमें विभिन्न संस्थाएं, सहकारी समितियां और व्यक्तिगत रूप से सैकड़ों लोग शामिल हैं। वर्तमान में प्रदेशभर में 14769 टीबी रोगियों का उपचार किया जा रहा है जिनमें से 11753 रोगियों ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तह...

Continue Reading
Sliderउत्तराखंडयुवा जगत/ शिक्षा

“अजीब दास्तान है ये” ने जमकर बटोरी तालियां

डब्ल्यूआईसी इंडिया, देहरादून में आयोजित हुआ "अजीब दास्तान है ये" कार्यक्रम। देहरादून , 27 अगस्त 2022: डब्ल्यूआईसी इंडिया, देहरादून ने विंग्स कल्चरल सोसाइटी के सहयोग से तारिक हमीद द्वारा निर्देशित 'अजीब दास्तान है ये', दो अनूठी कहानिया - 'मरहूम की याद में' और 'बे' का नाटकीय मंचन का आयोजन करवाया। हिंदी के विख्यात जनकवि अतुल शर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। 'मरहूम की याद में' पत्रा बुखारी उनकी एकमात्र कृति "पत्रा के मजामीन" का एक प्रसिद्ध निबंध है। यह एक साइकिल की कहानी है जिसे पत्रा अपने दोस्त मिर्जा से खरीदता है। यह उर्दू में लिखी गई अब तक की सबसे मजेदार कहानियो में से एक है। तारिक हमीद ने इस कहानी का प्रदर्शन किया। 'बे' शौकत थानवी द्वारा लिखी गई एक लघु कहानी है। जिसमे ज्योतिषी द्वारा नायक से कहा जाता है कि आपकी मृत्यु का कारण उर्दू वर्णमाला के दूसरे अक्षर 'बे' से शुरू ...

Continue Reading
Sliderयुवा जगत/ शिक्षा

निवेशक शिक्षा, जागरुकता व सुरक्षा में युवाओं की भागीदारी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

नेहरु युवा केन्द्र, पौड़ी के तत्वाधान में निवेशक शिक्षा, जागरुकता व सुरक्षा में युवाओं की भागीदारी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना प्रबन्धक स्वजल दीपक रावत ने युवाओं को जल तथा स्वच्छता पर संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दो विश्व युद्ध तो हम देख चुके हैं, लेकिन पानी की ऐसी ही समस्या रही तो अगला विश्व युद्ध पानी के लिये ही लड़ा जायेगा। कहा कि भूजल स्तर कम हो रहा है तथा मौसम मे भी बदलाव हुआ है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को कहा कि शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता का संदेश लेकर जायें और अपने गांव समाज को जागरुक करें। प्रशिक्षण में विकासखंड पौड़ी व कोट के विभिन्न युवा मण्डलों के 80 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा युवाओं को उनके भविष्य के प्रति सजग होने के लिए अभी से बचत करने हे...

Continue Reading