उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत हुई एसटीएफ की टीम होली पर एसटीएफ कर्मियों पर बिखरे खुशियों के रंग, सम्मान मिला तो दोगुना हुआ उत्साह एसएसपी एसटीएफ ने सभी कर्मियों को वितरित किये गये चार लाख पांच हजार रूपये के ईनाम। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ0श्री आयुष अग्रवाल द्वारा होली मिलन के अवसर पर एसटीएफ टीमों द्वारा पकड़े गये ईनामी अपराधियों में सराहनीय कार्य करने वाले एसटीएफ कर्मियों को उनकी ईनाम की राशियों को देकर उनकी खुशियों में होली के रंग बिखेर दिये। ज्ञात हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल की अगुवाई में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा अब तक उत्तराखण्ड राज्य के 64 शातिर ईनामी अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछें भेजा गया है। जिसमें से 02 लाख रूपये के 02, 01 लाख रूपये के 05, 50 हजार रूपये के 09, 25 हजार रूपये के 27, 15 हजार रूपये के 04, 10 हजार रूपये के 13 एवं 05 हजार रूपय...
Continue ReadingCategory: उत्तराखंड
मतदान केंद्र का जिम्मा संभालेंगे महिला, युवा और दिव्यांग मतदान कर्मी सूचना/23 मार्च, 2024ः लोकसभा चुनाव हेतु पौड़ी जनपद में 30 विशेष प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 12-12 वुमेन मेनेज्ड (महिला प्रबंधित) और यूथ मेनेज्ड (युवा प्रबंधित) पोलिंग स्टेशन (मतदान केंद्र) बनाए गए हैं। जबकि 06 मतदान केंद्र पीडब्लूडी मेनेज्ड (दिव्यांग प्रबंधित) मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि महिला प्रबंधित मतदान केंद्र में सभी मतदान कर्मचारी महिलाएं होंगी। इसी प्रकार युवा प्रबंधित मतदान केंद्र के कर्मचारी युवा कर्मचारी होंगे। वहीं पीडब्लूडी मेनेज्ड पोलिंग स्टेशन का प्रबंधन दिव्यांग मतदान कर्मियों के हाथों में होगा। उन्होंने बताया कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में पौड़ी जिले के 06 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 2-2 वुमेन और य...
Continue Readingहरिद्वार में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी कार्यालय से डिजिटली नामांकन किया। उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद पद प्रत्याशी के रूप में डिजिटल नामांकन दाखिल करते समय हृदय भावुक भी था और मन उत्सुकता से परिपूर्ण भी। डोईवाला से बतौर विधायक चुने जाने से लेकर आज तीर्थनगरी हरिद्वार से सांसद पद के लिए नामांकन भरना, भावनाओं से भरा रहा। जनता और ईश्वर के आशीर्वाद ने मुझे जन सेवा का अवसर दिया और अबतक के सफर को जीने का साहस। अब एक नई यात्रा की शुरुआत होने को है। मैं हरिद्वार क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करता हूं कि मैं हर कदम आपके साथ चलूंगा। हर सुख दुख में खड़ा मिलूंगा। विकास की बयार रुकने नहीं वाली है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के विजनरी नेतृत्व में "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास " के मूलमंत्र पर चल रही भाजप...
Continue Readingजिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को कहा कि जनपद के अंतर्गत सात मतदेय स्थलों का परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा की विधानसभावार इवीएम व वीवीपैट मशीन स्ट्रांग रूम में सुरक्षा बलों व सीसीटीवी की निगरानी में रखे जायेंगे। उन्होंने कहा कि 2 किमी से अधिक पैदल दूरी वाले मतदेय स्थलों पर एक रिजर्व मशीन दी जाएगी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद पौड़ी गढ़वाल के 6 विधानसभाओं की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुआ। इसके बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में ईवीएम का भारत निर्वाचन आयोग के ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। साथ ही मश...
Continue Readingमुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने देहरादून स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रधान कार्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने “वोट करेगा उत्तराखण्ड” थीम का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वहां मौजूद समस्त बैंक कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनजागरूकता के लिए प्रयोग की जाने वाली एटीएम वेन को फ़्लैग ऑफ कर रवाना किया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के एजीएम श्री राजीव पंत, एजीएम भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा अमित वीर सिंह, एजीएम स्टेट बैंक राकेश प्रियदर्शी समेत बड़ी संख्या में बैंक कर्मी उपस्थित रहे।
Continue Reading