आयुष्मान आरोग्य मंदिर शमशेरगढ़ को मिला क्वालिटी सर्टिफिकेशन अवार्ड एन0क्यू0ए0एस0 प्रमाणपत्र पाने वाला जनपद देहरादून का पहला आयुष्मान अरोग्य मन्दिर जनपद देहरादून के आयुष्मान आरोग्य मंदिर शमशेरगढ़ को भारत सरकार ने क्वालिटी सर्टिफिकेशन अवार्ड दिया है। डोईवाला ब्लॉक के अन्तर्गत शमशेरगढ़ केन्द्र यह अवार्ड पाने वाला जनपद का पहला और राज्य का दूसरा आयुष्मान अरोग्य मन्दिर है। अवार्ड के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर को रु. 126000/- प्रतिवर्ष (3 वर्ष के लिए) का कैश अवार्ड और प्रमाण पत्र दिया जायेगा। स्वास्थ्य केन्द्र को यह अवार्ड जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने तथा स्वास्थ्य संबंधी इंडिकेटर को पूर्ण करने पर दिया गया है। नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह सर्टिफिकेशन अवार्ड एन0क्यू0ए0एस0 कार्यक्रम के तहत दिया जाता है। क्वालिटी सर्टिफिकेशन विश्...
Continue ReadingCategory: युवा जगत/ शिक्षा
रुद्रप्रयाग 12 अगस्त, 2024 विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम विभिन्न विभागों से संबंधित 24 शिकायत दर्ज, 11 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण, शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को दिए शीघ्र निराकरण के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनसंवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 24 शिकायत दर्ज की गई। जिनमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में धारतोंदला के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ने राजस्व ग्राम तोंदला में हो रहे भूस्खलन के कारण आवासीय भवनों को उत्पन्न हुए खतरे की समस्या से अवगत कराया। मल्यासू के ग्रामीणों ने कोटली बांसी मोटर मार्ग निर...
Continue Readingपौड़ी गढ़वाल। अर्थ एवं संख्या विभाग के तत्वावधान में रविवार को मतदाताओं के जागरूकता, अभ्यास और दृष्टिकोण के सम्बंध में एंड लाइन सर्वे 2024 का केंद्रित समूह चर्चा (फोकस्ड ग्रुप डिस्कशन) का आयोजन नगर निगम सभागार श्रीनगर में किया गया। इस चर्चा में उपस्थित मतदाताओं द्वारा मतदाता पंजीकरण, मतदान प्रक्रिया, मतदान के महत्त्व, कम मतदान के कारण व विभिन्न समस्याओं के समाधान, मतदान प्रतिशत, विशेषकर युवा मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी को बढ़ाये जाने को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे। केंद्रित समूह चर्चा के दौरान मंडलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी शिल्पा भाटिया ने कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं से बढ़ चढ़कर निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होकर प्रतिभाग करने व अपने-अपने विचार रखने को कहा। अर्थ एवं संख्याधिकारी पौडी राम सलोने ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा और लोकसभा चुनावों के पूर्व बेस लाइन और चुनावों के पश्चात एंड...
Continue Readingपौड़ी गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति की बैठक जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में नशे के प्रति जागरूकता को लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य विभागों की ई-प्लेज, मेडिकल स्टोरों पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक के निरीक्षण की कार्यवाही की सराहना की। वहीं पुलिस राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को भांग की खेती पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को एनआईसी में आयोजित एनकॉर्ड की बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कोटपा के तहत की जाने वाली चालानी कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालयों में शिक्षणरत्त लगभग 47 हजार छात्रों में से 36 हजार 500 से अधिक छात्रों को नशे के प्रति जागरूकता अभियान के तहत ई-प्लेज दिलाकर 70% का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने शेष छात्रों को नशे के प्रत...
Continue Readingदून मेडिकल कॉलेज को मिली तीन फैकल्टी कॉलेज में दो मेडिकल ऑफिसर भी हुये नियुक्त देहरादून, हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बाद अब राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में भी विभिन्न संकायों की तीन फैकल्टी तथा दो मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। कॉलेज में मेडिकल फैकल्टी व मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति से चिकित्सा शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन संबंधी गतिविधियों में तेजी आयेगी साथ ही मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को दूर करने के प्रयास राज्य सरकार द्वारा लगातार किये जा रहे हैं। जिसके तहत राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में विभिन्न संकायों में रिक्त पदो के सापेक्ष तीन असिस्टेंट प्रोफेसर तथा दो मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति को राज्य सरकार ने मंजूरीप्रदान की है। जिसमें एनाटॉमी विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर ड...
Continue Reading
