सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सहकारिता के आला अफसरों की समीक्षा बैठक ली। इसमें शासन के सहकारिता के सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम, रजिस्टार श्री आलोक कुमार पांडेय सहित अपर निबंधक, संयुक्त निबंधक , उपनिबंधको ने हिस्सा लिया। मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक के बाद सहकारिता विभाग की विभिन्न संस्थाओं में मृतक आश्रितों के परिजनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए। मंत्री ने नियुक्ति पत्र के साथ-साथ एक एक डिब्बा लड्डू का भी दिया गया। नियुक्ति पाने वाले मृतक आश्रित चेहरे नियुक्ति पत्र पाते ही खिल उठे। मंत्री ने कहा कि अभी तक कुल 25 मृतक आश्रितों को विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा चुके हैं तथा विभागों में मृतक आश्रितों को नौकरियां दिये जाने का क्रम जारी रहेगा। उन्होंने नियुक्ति पाने वाले मृतक आश्रितों से कहा कि वह ईमानदार, लगनशील तथा कर्तव्यनिष्ठ होकर काम करें। मृतक आश्रित नियुक...
Continue ReadingCategory: युवा जगत/ शिक्षा
पौड़ी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की जनपदीय शाखा के तत्वाधान में निराश्रित, गरीब, असहाय व निर्धन व्यक्तियों के लिए जिला कार्यालय प्रांगण में सहायता सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्तरीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सहायता सामग्री वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी ने तीन दर्जन से अधिक निराश्रित, गरीब, असहाय, निर्धन, जरुरतमंद व्यक्तियों गर्म कम्बल व सेनिटाईजर किट का वितरण किया। उन्होने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी सेवा के सिद्वान्त पर कार्य करती है। उन्होने जिला स्तरीय समिति को सक्रियता से कार्य करते हुए सोसाइटी के सदस्यों की संख्या बढाने को कहा है। इस अवसर पर मेनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष ओपी भटट्, सचिव केसर सिंह असवाल सहित सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।
Continue Readingरुद्रप्रयाग क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में उप जिलाधिकारी बसुकेदार परमानंद राम की अध्यक्षता में तहसील बसुकेदार के अंतर्गत ग्राम फेगू के दुर्गा माता मंदिर परिसर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा कुल 102 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 29 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। आयोजित तहसील दिवस में नागजगई के ग्रामीणों ने गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने तथा राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज में विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। ग्राम फेगू की सरिता देवी ने मनरेगा योजना के अंतर्गत गौशाला स्वीकृत करवाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। फेगू गांव के निवासी वीजू लाल ने भूमि सुध...
Continue Readingहरिद्वार। बहुउद्देशीय जमालपुर कलाँ किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटिड जमालपुर कलाँ में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरित किया गया जिला सहायक निबन्धक राजेश चौहान एवं बहुउद्देशीय जमालपुर कलाँ समिति के चेयरमैन अनिल सैनी एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी अमित सैनी के द्वारा किसानों एवं महिला समूह को 25 लाख रुपए महिला समूहों को ऋण वितरित किया गया। वहीं आईसीएम देहरादून से आए हुए डॉ अजय शर्मा ने महिलाओं एवं किसानों को मशरूम एवं हल्दी आदि के खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बिना ब्याज के ऋण सहकारी समितियों में माध्यम से वितरित किए जा रहे है। वहीं किसान अपनी अन्य फसल के साथ साथ आय बढ़ाने के लिए अन्य खेती भी कर सकते हैं। इस दौरान जगबीर सिंह,विक्रम सिंह, राजकीय पर्यवेक्षक करण सि...
Continue Readingकेन्द्रीय शिक्षा मंत्री से मिले कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत केन्द्रीय विश्वविद्यालय व एनआईटी श्रीनगर में कुलसचिवों की तैनाती की रखी मांग एनसीईआरटी नई दिल्ली के विद्या समीक्षा केन्द्र का किया भ्रमण देहरादून/नई दिल्ली, 06 फरवरी 2023 कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने सोमवार हो नई दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा एव कौशल विकास मंत्री धर्मेंद प्रधान से मुलाकात की। इस दौरान डॉ0 रावत ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में स्थाई कुलसचिव नियुक्त करने तथा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही डॉ0 रावत ने एनआईटी श्रीनगर गढ़वाल के फेज-2 के निर्माण कार्यों के लिये धनराशि स्वीकृत करने तथा एनआईटी में भी स्थाई कुलसचिव तैनाता करने की मांग की। सूबे के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने सोमवार को केन्द्रीय शिक्षा एवं कौशल विक...
Continue Reading