मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य श्री राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री और फ्रैंकफर्ट के संसद सदस्य के बीच प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवा जापान में रोजगार के अवसर प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्मनी में स्किल्ड लेबर फोर्स की मांग के दृष्टिगत प्रदेश सरकार युवाओं को आधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार ...
Continue ReadingCategory: युवा जगत/ शिक्षा
देहरादून, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु तैनात नोडल एवं सहनोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों का निर्देशित किया कि पारदर्शिता के साथ सुरक्षित निर्वाचन कराना सभी का दायित्व है, इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ आयोग की गाईड लाईन का अक्षरशः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल सहनोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया सभी अधिकारी आपसी समन्वय करते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए अपने दायित्वों का निर...
Continue Readingश्रीनगर, प्रदेश के मा. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के लिए शारीरिक खेलकूद के लिए ओपन जिम, बास्केटबॉल और वालीबॉल कोर्ट व लिक रोड की सौगात दी। यहीं नहीं एमबीबीएस छात्रों को चिकित्सा सेवा में कुशल बनाने के लिए 1 करोड़ 46 लाख की लागत से बने स्किल सेंटर का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जी ने कहा कि 26 जनवरी तक बेस अस्नपताल में सभी नर्सिंग अधिकारी तैनात हो जायेगे। जबकि 250 वार्ड व्याय तैनात होगे। कहा कि मेडिकल कालेज के 300 एमबीबीबीएस छात्रों के हास्टल तथा 50 फैकल्टियों के लिए आवास बनाए जा रहे। 2025-26 में नर्सिंग और पैरामेडिकल कालेज भी बनकर तैयार हो जायेगा। मेडिकल कॉलेज में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के मौके पर मा. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी ने कहा कि...
Continue Readingदेहरादून, सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिये सरकार का फोकस प्राथमिक विद्यालयों पर है। छोटे बच्चों को सिखाने के तरीकों के लिये कपकोट के आदर्श प्राथमिक विद्यालय का मॉडल प्रदेशभर के बेसिक स्कूलों में लागू किया जायेगा ताकि प्रदेश के नौनिहालों को प्राथमिक स्तर पर ही सशक्त और प्रोत्साहित किया जा सके। आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट की उपलब्धियों एवं कुशल प्रबंधन के लिये शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक ख्याली दत्त शर्मा को सम्मानित किया, साथ ही उन्होंने शिक्षकों के समर्पित प्रयासों की जमकर सराहना की। बागेश्वर जनपद के भ्रमण पर गये प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रशासन से विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। डॉ. रावत ने बता...
Continue Readingचार दिन के विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो के दसवें संस्करण में 12 हजार डेलीगेट्स के पहुंचने का आंकड़ा दर्ज हुआ है। इस विश्व स्तरीय आयोजन के इतिहास में डेलीगेट्स की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इस लिहाज से उत्तराखंड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इस आयोजन में 54 देशों की भागीदारी रही। 300 विदेशी डेलीगेट्स ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर आयुष के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया। पिछले वर्ष गोवा में आयोजित इस आयोजन के नौवें संस्करण में सबसे ज्यादा डेलीगेट्स पहुंचे थे। वहां पर 5102 डेलीगेट्स का पंजीकरण हुआ था। कोच्चि में आयोजित इस आयोजन के पहले संस्करण में 1800 डेलीगेट्स का ही पंजीकरण हुआ था। देहरादून उत्तराखंड में जब इस आयोजन का एलान हुआ, तब ही ये माना जा रहा था कि यहां रिकॉर्ड पंजीकरण हो सकते हैं। आयुष के लिहाज से सबसे समृद्ध राज्य होने को इसकी वजह माना जा रहा था। ये अनुमान...
Continue Reading