पहले पीएम की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी को प्रेषित की भारत एक खोज कांग्रेस ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर देश के मौजूदा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर अपने नेता के प्रयासों और देश के प्रति उनके लगाव और समपर्ण की ओर उनका ध्यान खींचा है। पौड़ी में जिलाधिकारी डा विजय कुमार जोगदंडे को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेसी नेता राजपाल बिष्ट ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि नेहरू ने देश के लिए कुछ नहीं किया। इस सरकार की कोशिश भी यह है कि आजादी के संग्राम से लेकर यहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाली में जो योगदान नेहरू जी ने दिया है उसे इतिहास के पन्नों से हटा दिया जाए। ज्ञापन के साथ ही पहले प्रधानमंत्री द्वारा लिखित भारत एक खोज भी उन्होंने पीएम को प्रेषित किया है, ताकि वह भी जान सकें कि नेहरू जी के ही कार्य पर आज देश के बड़े बड़े संस्थानों में अध्ययन करने वाले शोधार्थी शोध कर र...
Continue ReadingCategory: Slider
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह ने आज थलीसैंण विकासखंड के अंतर्गत सीएचसी थलीसैंण, पशु चिकित्सालय उफरैंखाल, होम्योपैथिक चिकित्सालय तथा थाना थलीसैंण का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान थलीसैंण सीएचसी में अभिलेख सही रूप से नहीं पाए गए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में समस्त अभिलेखों को व्यवस्थित रखना सुनिश्चित करें। थलीसैंण थाना के निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्था सही पाई गयी। उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में समस्त कार्मिकों को बिना मास्क के पाया, उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। अस्पताल में दंत चिकित्सक द्वारा पदभार ग्रहण नहीं गया तथा पशु चिकित्साधिकारी को उफरैंखाल का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने पर वह 02 माह से कार्यालय में अनुपस्थित चल रहा है। जिस पर ...
Continue Readingपौड़ीः जनपद के दूरस्त क्षेत्र थलीसैण बाजार से एक बड़ा संदेश आया है। यहां बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें प्रशासन से लेकर आमजन ने भी सहयोग किया। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी थलीसैंण अजयवीर सिंह के नेतृत्व में थलीसैंण में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में तहसील टीम ने प्रतिभाग करते हुए सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्रित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया। उपजिलाधिकारी थलीसैंण अजयवीर सिंह के नेतृत्व तहसील टीम द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान में रास्तों की सफाई कर कूड़ा एकत्रित किया गया साथ ही रास्तो के आस-पास की झाड़ियों की कटान, प्लास्टिक व अन्य कूडा एकत्रित किया गया गया। उपजिलाधिकारी थलीसैंण अजयवीर सिंह ने कहा कि इस तरह के सफाई नियमित रूप से आयोजित किये जाने आवश्यक है जिससे नागरिकों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित क...
Continue Readingजिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जल जीवन-जल मिशन एवं कैच द रैन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थलों पर जल निकायोें का निर्माण किया जाना है उनकी सूची तैयार करें तथा शीघ्रता से उनकी मैपिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल निकायों के कार्याे का अनुपालन करने वाले फील्ड के कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान करें तथा पोर्टल संबंधित तकनीकि पहलू की बारीकियां भी बताएं। जिससे रियल टाइम मैपिंग आसानी से हो सकेगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से अमृत सरोवर योजना के कार्याे की प्रगति की सूचना देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मई, 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस तथा 21 जून, 2022 अंर्तराष्ट्...
Continue Readingदेहरादून डिप्टी कमाण्डेट बीआईएएटी बीएसएफ देहरादून पी के जोशी ने अवगत कराया है कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की स्वाधीनता की 75वी वर्षगांठ भारत सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला है यह महोत्सव जनभागीदारी की भावना से एक जन के रूप में पूरे देश भर में मनाया जा रहा है । इसी श्रृंखला में सीमा सुरक्षा बल के जॉबाजों द्वारा अदम्य साहस एवं शौर्य के साथ अनुशासनबद्ध होकर मोटर साइकिल से हैरतअंगेज कतरबों का प्रर्दशन पहली बार देहरादून शहर में आयोजित किया जायेगा। इस प्रर्दशन के दौरान बार्डर सिक्यूरिटी फोर्स का लोकप्रिय बैंड भी अपने मधुर स्वर के साथ शामिल होगा। बार्डर सिक्युरिटी फोर्स के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मंे माननीय मंत्री, लोक निर्माण विभाग पंचायती राज निर्माण संस्कृति धर्मस्य पर्यटन एवं जलागम प्रबंधन उत्तराखण्ड सरकार श्री सतपाल महाराज द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।...
Continue Reading
