बहुद्देशीय शिविर का आयोजन माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा आज राजकीय इण्टर कॉलेज एकेश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल के परिसर, में नालसा (बच्चों के मैत्रिपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके सरंक्षण के लिये विधिक सेवाऐं) योजना, 2015 एवं कानूनी सेवा संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं आदि बावत् एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में राजस्व विभाग, श्रम विभाग, उरेड़ा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग आदि का कैम्प लगवाकर उपरोक्त क्षेत्र की आमजनता की समस्याओं का त्वरित निदान करवाया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल अकरम अली द्वारा विधिक सेवा संस्थानों के क्रियाकलापों, उद्देश्यों तथा नालसा की विभिन्न लाभ...
Continue ReadingCategory: Slider
31 मई को होगा तंबाकू दिवस का समापन जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाने के हेतु राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 01 मई 2022 से एक माह तक समस्त विकासखण्डों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाऐगी। जिसका समापन 31 मई 2022 को विश्व तम्बाकू दिवस पर किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड की एक ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त बनाये जानेे को लेकर एक माह तक विषेश अभियान चलाया जायेगा। जिसमें लोगों को धुम्रपान व तंबांकू सेवन से होने वाली गंभीर बिमारियों को लेकर जागरुक किया जायेगा।
Continue Readingलाभार्थियों की पहली किस्त जारी परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2020-21 तथा 2021-22 में 946 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसमें जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त लाभार्थियों को प्रथम किश्त 60 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। साथ ही 781 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त 40 हजार तथा 216 आवास पूर्ण किये गये हैं, जिनको तृतीय किश्त 30 हजार अवमुक्त की गयी हैं। समस्त लाभार्थियों के खातों में धनराशि डीबीटी के माध्यम से अवमुक्त की गयी है।
Continue Readingदेहरादून आई0आर0बी0 द्वितीय सेनानायक ने निविदा सूचना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम झाझरा, सुद्धोवाला देहरादून से प्रशासनिक भवन में स्थित कैन्टीन में चाय, दूध, मिठाई एवं दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की बिक्री के लिए 1 मई, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक की अवधि के लिए ठेके पर दिये जाने हेतु निविदाएं 1 मई 2022 को आमंत्रित की जाती है। लिफाफे में बंद टेंडर आई0आर0बी0 द्वितीय देहरादून के कार्यालय में 1 मई, 2022 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक डाली जाएगी। निविदाएं उसी तिथि को उसी समय अधोहस्ताक्षरी अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा खोली जाएगी। निविदा के साथ रू 5000/- धरोहर राशि के रूप में संलग्न होना चाहिए, जिसके अभाव में टेंडर स्वतः निरस्त माना जाएगा। इच्छुक ठेकेदार टेंडर फार्म किसी भी कार्य दिवस में रू 590/- के नकद भुगतान पर कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। निविदाओं की शर्तें किसी भी का...
Continue Readingपर्यटन व्यवसाइयों की समस्याओं पर प्रशासन ने लिया संज्ञानदेहरादून जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में मसूरी क्षेत्रान्तर्गत पर्यटन व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने मसूरी अन्तर्गत बनाए जाने वाले वैन्डर जोन के चिन्हिकरण तथा अन्य व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सर्वे आफ इण्डिया के संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत किया गया है कि 218 स्थल में से 176 स्थल के नक्शा बनाये गये है जबकि 42 स्थल पर सर्वे कर नक्शा बनाया जाना शेष है। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि 10 दिन के भीतर अवशेष स्थलों के नक्शे के कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही वन विभाग की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए एसडीओ वन को निर्देशित किया कि सर्वे ऑफ इण्डिया के माध्यम से नोटिफाइ...
Continue Reading
