शहीद सम्मान रथ को दिखाई हरी झंडी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार शहीदों के गाँवों की पवित्र मिट्टी को ताम कलश में उनके गांवों से एकत्रित करने हेतु दो शहीद सम्मान यात्रा रथों को लैन्सडौन एवं कोटद्वार से ध्वज दिखाकर प्रस्थान किया गया। लैन्सडौन में गांधी चौक से कैन्ट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर हरमीत सिंह सेठी एवं कर्नल ओम प्रकाश फरस्वाण (अ.प्रा.), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैन्सडौन के द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कर्नल ओम प्रकाश फरस्वाण (अ.प्रा.), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैन्सडौन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में जीआरआरसी के आर्मी बैण्ड ने देशभक्ति गीत की धुन बजाते हुए रथ की अगवानी की। इस अवसर पर उपस्थित जनमानस के देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के उद्घोष से सम्पूर्ण वातावरण देशभक्तिमय हो गया। कोटद्वार में तहसील परिसर से उपजिलाधिकारी संदीप द्वारा ध्वज द...
Continue ReadingCategory: Slider
"सवाड" गांव के इतिहास से जुड़ा "नड्डा" का नाम ... उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के "सवाड" गांव के बारे में कौन नहीं जानता। ये कोई मामूली गांव नहीं बल्कि वीरों सपूतों की जन्मस्थली है। यहां के वीर सैनिकों ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्वयुद्ध, पेशावर कांड ऑपरेशन ब्लू स्टार, बांग्लादेश युद्ध आदि सभी ऐतिहासिक युद्धों में भाग लेकर देश का मान बढ़ाया है। शायद ही इससे ज्यादा गौरवशाली इतिहास किसी और गांव का हो। वीरों की इस भूमि से प्रथम विश्वयुद्ध में 22, द्वितीय विश्व युद्ध मे 38, पेशावर कांड में 14, सैनिकों ने भाग लिया। इसके साथ ही 18 जवानों ने स्वतंत्रता संग्राम के लिए आजाद हिंद फौज की राह चुनी। वर्तमान में भी 121 वीर भारतीय सेना का अंग हैं। यहां के शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को वर्ष 2008 से हर वर्ष श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए 7 दिसम्बर को सशस्त्र झ...
Continue Readingइगास बग्वाल कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी देर रात रिंग रोड, लाडपुर में आयोजित राज्य के लोक पर्व इगास बग्वाल (बूढ़ी दीपावली) कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को इगास की बधाई देते हुए कहा कि हमारी लोक परम्परा देवभूमि की संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की लोक संस्कृति एवं लोक परम्परा उस राज्य की आत्मा होती है, इसमें इगास का पर्व भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हम राज्य की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अपनी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये हम प्रयासरत हैं। हमारी युवा पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति एवं लोक पर्वों से जुड़े इसके भी प्रयास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इगास बग्वाल से कई एतिहासिक पहलु भी जुड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने लोक पर्वों के माध्यम से अपनी संस्कृ...
Continue Readingमतदाता जागरूकता सचल वाहनों (वोटर अवेयरनेस वैन) हुए रवाना मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने सोमवार को सचिवालय में मतदाता जागरूकता के लिये मतदाता जागरूकता सचल वाहनों (वोटर अवेयरनेस वैन) को रवाना किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं को वोटर लिस्ट के पंजीकरण हेतु प्रेषित करना है। इस विषय में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने बताया कि विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वर्तमान में गतिमान विधान सभा निर्वाचक नामावली का 01.01.2022 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गढ़वाल एवं कुमायूँ मण्डल के लिए एक-एक वोटर अवेयरनेस वैन को देहरादून से रवाना किया गया। श्रीमती सौजन्या ने विस्तार से जागरूकता रथों के रूट की जानकारी भी ...
Continue Readingपीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक देहरादून दिनांक 15 नवम्बर 2021, जिलाधिकारी/समुचित प्राधिकारी जनपद पी.सी.पी.एन.डी.टी. सलाहकार समिति डॉ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में पी.सी.पी.एन.डी.टी. जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा अल्ट्रासाउण्ड मशीन व सीटी स्कैन मशीन के क्रय करने, केन्द्रों के पंजीकरण व उसके नवीनीकरण, अल्ट्रासाउण्ड मशीन में कार्य करने की अनुमति, पुरानी मशीनों को निष्प्रोज्य करने केन्द्रों में स्थापित अल्ट्रासाउण्ड व सीटी स्कैन मशीनों को पंजीकरण फार्म बी में दर्ज करने, पंजीकरण के निरीक्षण व निरस्तीकरण इत्यादि के सम्बन्ध में व्यापक विचार-विमर्श करते हुए तद्नुसार निर्णय लिए गए। बैठक में 4 केन्द्रों में अल्ट्रासाउण्ड एवं सीटी स्कैन मशीन क्रय करने की अनुमति प्रदान की गई। 13 केन्द्रों के पंजीकरण के नवीनीकरण क...
Continue Reading