Slider

मुख्यमंत्री ने सूर्य नमस्कार किया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नवयोग सेवा समिति, CCRYN आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सूर्य नमस्कार देवभूमि परंपरा का अद्भुत उपहार विषय पर आयोजित वेबिनार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सूर्य नमस्कार भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार सूर्य देव की उपासना करने से व्यक्ति का शरीर निरोगी रहता है और घर में सुख-शांति का वास बना रहता है। हम सूर्य नमस्कार के माध्यम से सूर्य उपासना कर निरोगी रह सकते हैं। सूर्य नमस्कार के अभ्यास से विभिन्न आसनो से मन और आत्मा सबल होते हैं। योग करने का मकसद आत्मज्ञान की प्राप्ति तथा सभी प्रकार की शारीरिक परेशानियों को दूर करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए ध्यान और योग का सहारा लेते हैं। उनका सबसे पसंदीदा आसन ...

Continue Reading
Slider

मुख्यमंत्री ने की कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा

राज्य के परम्परागत एवं अन्य उत्पादों के विक्रय के लिये मार्केटिंग कम्पनी की हो व्यवस्था। सिंचाई व लघु सिंचाई योजनाओं के क्रियान्वयन में कृषि विभाग की भी हो सहभागिता। फल, सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने एवं इनकी प्रोसेसिंग पर भी दिया जाय ध्यान। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में कृषि एवं उद्यान आदि विभागों की समीक्षा की। कृषि एवं उद्यान मंत्री श्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु, अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्धन, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि एवं औद्यानिकी के क्षेत्र की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं पलायन रोकने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने तथा कृषि उत्पादों क...

Continue Reading
Sliderउत्तराखंड

शिक्षकों को किया सम्मानित

वन, पर्यावरण एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर संगम रिसोर्ट बालासौड कोटद्वार में आयोजित शिक्षकों का सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 80 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बालासौड़ स्थित संगम रिजोर्ट में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षाविद् और बहुआयामी प्रतिभा का धनी बताया कहा कि वह सभी को शिक्षा उपलब्ध कराने के हमेशा पक्षधर रहे। उनका शिक्षकों के प्रति काफी सम्मान था। इसीलिए उन्होंने अपने जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने राष्ट्र को पुनः विश्व गुरू के रूप में अर्न्तराष्ट्रीय...

Continue Reading
Slider

जनपदीय चयन 8 सितंबर को

जिला खेल कार्यालय पौड़ी द्वारा 08 सितम्बर 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से रांसी क्रीड़ा मैदान पौड़ी में विभिन्न खेल प्रतियोगिता हेतु जनपदीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन किया जायेगा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के शासकीय अधिकारी /कर्मचारियों का ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेज वॉलीबाल (पुरुष), क्रिकेट(पुरुष), एथलेटिक्स(पुरुष एवं महिला), फुटबॉल(पुरुष), बैडमिंटन(पुरुष एवं महिला), हॉकी(पुरुष), एवं कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता हेतु जनपदीय चयन/ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेल निदेशालय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में हॉकी एवं वॉलीबॉल में पुरुष के स्थान में (पुरुष एवं महिला) दोनो भाग ले सकते हैं तथा अन्य शर्ते यथावत रहेंगी।

Continue Reading
Slider

कॉलेज जाने से अब नहीं ठिठकेंगे गरीब की बेटी के कदम

अक्सर देखा गया है कि गांवों में ज्यादातर बच्चे इंटरमीडियट तक ही शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं। यह एक तरह का अदृष्य कटऑफ सा है। इस कटऑफ में गांवों की बालिकाएं खासतौर पर आती हैं। कारण यह कि इंटर के बाद हायर एजुकेशन के लिए दूर जाना पड़ता है। जिसमें ग्रामीण परिवेश में अभिभावकों की कमजोर आर्थिकी सबसे पहले बाधा बन जाती है। इंटर तक फुदकते हुए आ रहे ग्रामीण बच्चों के कदमों को आगे जाने से यही मजबूरी ठिठका देती है। वहीं बालिकाओं को घर से दूर भेजने की तमाम चिंताएं भी इंटरमीडियट तक की शिक्षा को ही पर्याप्त मानने को विवष कर देती हैं। अब नए निर्णयां और बदलावों के साथ नई उम्मीद जगी है। गांवों के नजदीक महाविद्यालय खुलने से गरीब की बेटी का कालेज पढ़ने का सपना भी अब पूरा हो जायेगा। जैसे घरों का काम काज समेटते हुए इंटर तक पढ़ाई पूरी होती है, डिग्रियां भी उसी तरह हासिल हो सकेंगी। सुखद है कि प्रदेष के उच्च षिक्...

Continue Reading