भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति में लेगा अबकी बार 60 पार का संकल्प देहरादून। भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज 9 अक्तूबर व 10 अक्तूबर को चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में शरू होने जा रही है। प्रदेश कार्यसमिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित कई मंत्री व भाजपा के बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज पटवाल ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति में राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार पर चर्चा की जाएगी। साथ ही युवा मोर्चा 2022 विधानसभा चुनावों में अबकी बार 60 पार सीटों का संकल्प भी लेगा। मनोज पटवाल ने बताया 9 अक्तूबर को शाम 4 बजे प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी और 10 अक्तूबर को प्रदेश कार्यसमिति की विधिवत शुभारंभ किया जाएगा कार्यसमिति का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश...
Continue ReadingCategory: Slider
उत्तराखंड के पहले डिजिटल आंगनवाड़ी केंद्र की देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र में शुरुआत एम्परसेंड ग्रुप के सहयोग से शुरू की गई प्रदेश की पहली डिजिटल स्मार्ट आंगनबाड़ी राजधानी देहरादून में उत्तराखंड के पहले डिजिटल आँगनबाड़ी की शुरुआत हो गई है. पीएम मोदी के नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत डिजिटल इंडिया मिशन की दिशा में उत्तराखंड के लिए यह आधुनिक परिवर्तन की दिशा में काम करेगा। गुरुवार को प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने इसका उद्घाटन किया। एम्परसेंड ग्रुप के सहयोग से उत्तराखंड सरकार द्वारा इसकी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरूआत की गई है। महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने उत्तराखंड की पहली स्मार्ट आंगनवाड़ी शुरुआत करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह बड़ी शुरुआत है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को डिजिटल करने ह...
Continue Readingदुखदः बारातियों की कार खाई में गिरी, दो की मौत टिप्परी रोड पर मेराव गांव में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। गाड़ी वेग्नार थी जिसका गाड़ी नम्बर 9329 है। कार सवार नजदीकी शादी समारोह से अपने घर की ओर वापस आ रहे थे। मेराव गांव के समीप गाड़ी पर नियन्त्रण नही रहा ,जो 400 मीटर गहरी खाई मे जाकर गिर गई। एसडीआरएफ के जवानों ने रात्रि के अंधेरे में ही गहरी खाई में उतर कर ,घायल व्यक्ति ,दीपक पुत्र किशोरी लाल निवासी बोराडी टिहरी को इलाज हेतु 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। कार सवार अन्य दो व्यक्तियों,1- तेजपाल सिंह पुत्र सोबन उम्र 36 निवासी उखड़ पट्टी खास, टिहरी व 2- नरेंद्र राणा पुत्र केदार सिंह उम्र 30 निवासी फलिंदा घन्साली टिहरी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी, जिन्हें बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।
Continue Readingनेहरू युवा केंद्र ने चलाया स्वच्छता अभियान नेहरू युवा केन्द्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के निर्देशन में सम्पूर्ण भारत में माह अक्टूबर, 2021 में पूरे माह स्वच्छ भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नेहरु युवा केन्द्र, पौड़ी द्वारा विकास क्षेत्र दुगड्डा के सिद्धबली मंदिर परिसर कोटद्वार में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में सिद्धबली मंदिर परिसर तथा पार्क से प्लास्टिक का कचरा उठाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम कोटद्वार के वार्ड सदस्य सौरभ नौडियाल ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है। इस तरह के स्वच्छता अभियान हर सप्ताह एक बार अवश्य चलाने चाहिए तथा स्वच्छता के प्रति जागरुकता का संदेश देते हुए कहा कि हमें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए,यदि प्लास्टिक का इस्तेमाल किया भी जाता है तो उसे एक जगह एकत्रित कर कूड़ेदान में ही डालना चाहिए। कार्...
Continue Readingपशुबलि पर रोक को प्रशासन का अभियान देहरादूनः समाज मेें आए तमाम बदलावों के बाद भी कई जगहों से देवताओं को प्रसंन्न करने के नाम पर पशुबलि की सूचनाएं हैं। दून प्रशासन की मंशा है कि इस कू्ररता को बंद किया जाए। उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड देहरादून पशुपालन विभाग के सौजन्य से नागथात में पशु बलि निवारण जनचेतना गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए डॉ0ए0के0 डिमरी, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, देहरादून ने उपस्थित क्षेत्र वासियों व जनप्रतिनिधियों को मंदिर परिसर में पशु बलि पर रोक संबंधी मा0 उच्च न्यायालय व मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेशों से अवगत कराया साथ ही बिसोई मंदिर में भी जनचेतना हेतु आवाहन किया गया। कार्यक्रम में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की सदस्य श्रीमती रुबिना नितिन अय्यर ने पशुओं के प्रति सहृदय होने व दया करने की सभी से अपील की। मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह चौहान, ...
Continue Reading