राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम एवं पी.सी.पी.एन.डी.टी. कार्यक्रम के तहत कार्यशाला स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में ए.एन.एम.टी.सी. सेन्टर खिर्सू में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम एवं पी.सी.पी.एन.डी.टी. कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में छात्राओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व लैंगिक भेदभाव को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार द्वारा कन्या भु्रण हत्या को लेकर छात्राओं के विचारों की सराहना करते हुये कहा गया कि समाज में बालिकाओं को लेकर काफी हद तक परिवर्तन हुआ है बालिकायें प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, विभाग द्वारा भी समय समय पर जनजागरुकता कार्यक्रम चलाये जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कार्यषाला में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में गीता नेगी, चांदनी, मेघा राणा, स्वाती, योगिता को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। आय...
Continue ReadingCategory: Slider
पौड़ी में हुई ईवीएम का रेंडमाइजेशन पौड़ीः विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ हेतु आज एनआईसी कक्ष पौड़ी में पर्यवेक्षक पौड़ी व श्रीनगर डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा, लैंसडाउन व चौबट्टाखाल सामान्य प्रेक्षक केएस दयानंद तथा जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में राजनैतिक पार्टियों व सम्बंधित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों से आये प्रतिनिधियों को ईवीएम मशीनों की विस्तृत जानकारी भी दी। इस दौरान समस्त विधानसभाओं हेतु क्रमवार रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आयोजित द्वितीय रेंडमाइजेशन में पर्यवेक्षकों व राजनैतिक पार्टियों से आये प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि डाटा के आधार पर कार्मिकों को नियुक्ति आदेश जारी भी किया ग...
Continue Readingश्रीनगर विधान सभा में मतदाताओं को प्रभोलन देने पर कांगं्रसी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई श्रीनगर विधान सभा में आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में कांग्रेस के पदाधिकारियों पर निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई की है। आरोप है क्षेत्र के गांवों में कांग्रेसी पदाधिकारी मतदाताओं को प्रलोभन दे रहे हैं। इस पर आयोग ने यह कार्रवाई की है। आरोपियों से 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। विधान सभा में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी महक सिंह सैनी ने कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष अमर सिंह व जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 48 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है। अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगा। आरओ की ओर जारी पत्र के मुताबिक उक्त लोगों द्वारा क्षेत्र के जखोला व ऐंठी गांव में मतदाताओं को प्रभोलन दिया जा रहा है। भाजय...
Continue Readingप्रेक्षकों की निगरानी में रहेंगी पेड न्यूज सामान्य प्रेक्षक पौड़ी तथा श्रीनगर डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, सूचना अधिकारी वीरेंद्र सिंह राणा, नोडल अधिकारी राजनीतिक दल शैलेश भट्ट और सहायक जिला पंचायती राज अधिकारी नितिन नौटियाल के साथ बैठक की। आयोजित बैठक में जनपद के मतदाता जागरूकता (स्वीप गतिविधियों) अभियान और मीडिया निगरानी एवं अनुश्रवण समिति(एमसीएमसी) तथा मीडिया मैनेजमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं की विभिन्न श्रेणी के अनुरूप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और अभियान चलाए जाएं, जिसमें विभिन्न एसोसिएशन और संस्थाओं के सदस्यों की भागीदारी हो जिससे लोग मतदान करने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित हो सके तथा जनपद के मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग मिल सके...
Continue Readingलैंसडाउन में प्रेक्षक ने देखी व्यवस्थाएं सामान्य प्रेक्षक चौबटाखाल व लैंसडौन श्री के0ए0 दयानंद द्वारा आज लैंसडौन तथा जयहरीखाल में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर दिव्यांग तथा वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर रैंप, विद्युत, शौचालय, पेयजल, शैडो, प्रवेश व निकासी जैसी एएमएफ (न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं) का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर सुगम और सहज मतदान करवाने के निर्देश दिए। ताकि लोग मतदान में अधिकाधिक प्रतिभाग करें। उन्होंने लैंसडाउन तहसील का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्मिकों द्वारा मतदान जागरूकता हेतु किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को कहा कि स्वस्थ, पारदर्शी और व्यवस्थित मतदान प्रक्रिया हेतु लोगों को अधिकाधिक जागरूक करें।
Continue Reading