जिलाधिकारी ने किया आरओ कार्यालयों का औचक निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद के एमसीएमसी सेंटर, जनपद के कंट्रोल रूम और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद एमसीएमसी सेंटर में इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में पेड न्यूज पर रखे जा रही निगरानी के कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा समाचार पत्रों में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के विज्ञापनों का अवलोकन किया। जनपद कंट्रोल रूम में उन्होंने दैनिक रूप से प्रेषित किए जाने वाली और प्राप्त की जाने वाली रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को रिपोर्टों का तेजी से प्रेषण करने के निर्देश दिए। विभिन्न रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटन तथा प्रत्याशियों के नाम वापसी...
Continue ReadingCategory: Slider
पौड़ी की चार विधान सभाओं में पांच के नाम वापस विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत आज नाम वापसी हेतु 04 विधानसभाओं से 05 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिया गया। जिसमें पौड़ी विधानसभा आम आदमी पार्टी से मनोरथ निराला तथा निर्दलीय प्रत्याशी भरत लाल शामिल हैं। चौबट्टाखाल विधानसभा आम आदमी पार्टी से मंजू नेगी, कोटद्वार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति देवी तथा लैंसडाउन से निर्दलीय प्रत्याशी डबल सिंह द्वारा नाम वापस लिया गया। इसके अलावा श्रीनगर विधानसभा तथा यमकेश्वर विधानसभा से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में अब कुल 47 प्रत्याशियों द्वारा चुनाव लड़ा जाएगा। जिसमें पौड़ी विधानसभा से 08, श्रीनगर विधानसभा से 07, यमकेश्वर विधानसभा से 05, कोटद्वार विधानसभा से 11, चौबट्टाखाल विधानसभा से 09 तथा लैंसडाउन विधानसभा से 07 प्रत्याशी शामिल हैं, जिनमें 07 प्रत्याशी निर...
Continue Readingवल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण जनपद के पुलिस प्रेक्षक श्री अविनाश कुमार (आईपीएम) द्वारा लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया गया। वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ निरीक्षण के दौरान पुलिस प्रेक्षक द्वारा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए की वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ और उससे संबंधित क्षेत्रों में अधिक से अधिक पुलिस बल को तैनात करें तथा नियमित अंतराल पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भयमुक्त और स्वतंत्र निर्वाचन का संदेश दे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन में किसी भी तरह से व्यवधान उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए उन पर समय रहते नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। कहा कि अभी तक जिनके शस्त्र जमा नहीं हुए उनको जमा करवाएं, साथ ही लोगों को सहज...
Continue Readingपेंशनरों की आयकर में कटौती मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र ने बताया कि माह फरवरी,2022 में पेंशनरों की वित्तीय वर्ष 2021-22 की पेंशन का आगणन कर आयकर परिधि में आने वाले पेंशरों की आयकर कटौती की जानी है। उन्होंने बताया कि आयका परिधि में आने वाले समस्त पेंशनर अपनी आयकर आगणन कर, आगणन में 80सी के अन्तर्गत की गयी कटौती के मय साक्ष्य सहित आगामी 15 फरवरी 2022 तक कोषागार/सम्बधित उपकोषागारों में जमा करवाना सुनिश्चित करें। जिससे तत्पश्चात ही पेंशनरों की माह फरवरी 2022 की पेंशन आहरित की जा सकेगी।?
Continue Readingस्वीप के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया जिला निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जन जागरूकता अभियान को सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा व जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जन जागरूकता वाहनों को रवाना किया। शहर के एजेंसी चौक में आयोजित कार्यक्रम में सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा ने निर्वाचन विभाग के अंतर्गत से स्वीप कार्यक्रम को लोगों के बीच बढ़-चढ़कर पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को मतदाता ग्राफ को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के जन जागरूकता अभियानों को संचालित करना चाहिए। जिससे कि जनपद के अधिक से अधिक लोगों के बीच मतदान करने को लेकर उत्साह बना रहे। इसके अलावा उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सिर्फ कार्यक्रमों की गतिविधियों में तेजी लाने क...
Continue Reading