Slider

थलीसैंण में मुख्यमंत्री स्वरोजगार शिविर आयोजित

जनपद पौड़ी के विकास खण्ड थलीसैंण में आज मुख्यमंत्री स्वरोजगार शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी थलीसैंण डीपी आर्य ने की। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार शिविर के आयोजन तथा उसके उद्देश्यों पर विस्तार से रोशनी डाली। कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना युवाओं में स्वरोजगार के प्रति जागरूक होने को लेकर आयोजित किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लगाए जा रहे मुख्यमंत्री स्वरोजगार शिविर के माध्यम से युवा अपने घर और अपने गांव के भीतर ही रोजगार की संभावनाएं पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के शिक्षित बेरोजगार युवा इन शिविरों में आकर सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। कहा कि शिविर में विभागों की ओर से सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। यही नहीं शिविर के माध्यम से संबंधित बैंकों द्वारा भी योजना के सापेक्ष ऋण मुहैया कराए जाने...

Continue Reading
Slider

देहरादून में ‘‘नशामुक्ति भारत अभियान का बेहतर तरीके से इम्पिलमैन्टेशन करें’’

देहरादून ‘‘नशामुक्ति भारत अभियान का बेहतर तरीके से इम्पिलमैन्टेशन करें’’ यह निर्देश जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने नशामुक्ति भारत अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक में सम्बन्धित विभागों को दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को संयुक्त तरीके से नशामुक्ति के सम्बन्ध में कार्य करने तथा अपने-अपने स्तर पर हर संभव बेहतर प्रयासों के द्वारा नशामुक्ति पर सम्पूर्ण नियंत्रण लगाने को निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि क्यूआरटी का गठन सुनिश्चत करें तथा सीएमओ कार्यालय में हेल्पलाइन बनाते हुए इस मोबाइल एवं लैडलाइन से जोड़े ताकि नशामुक्ति का अभियान तेजी से चलाकर धूम्रपान से स्कूली बच्चों को निजात दिलायी जा सकें। उन्होनें इस हेल्पलाइन को 24×7 संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि नेशनल एक्शन प्लान ऑन ड्रग डिमाण्ड रिडक्शन (एनएपीडीडीआर) को इम्ल...

Continue Reading
Slider

मुख्य सचिव ने ली खाद्य सुरक्षा की बैठक

मुख्य सचिव ने ली खाद्य सुरक्षा की बैठक मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान, मुख्य सचिव ने कहा कि किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सुनिश्चित बाजार उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को सुनिश्चित बाजार उपलब्ध कराए जाने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों के बदलाव के कारण अन्य प्रदेशों के द्वारा विकसित बीजों की सफलता की सम्भावना कम होती है। फसलों की नई वैरायटी विकसित करने हेतु प्रदेश स्तर में ही प्रयास किए जाएं, इससे प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार विकसित बीजों की सफलता का प्रतिशत होगा। उन्होंने दालों, पोषक अनाजों और तिलहन की खेती को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किए जाने के भी निर्देश दिए...

Continue Reading
Slider

मुख्यमंत्री से विभिन्न उद्योगों के एचआर मैनेजरों ने किया संवाद

मुख्यमंत्री से विभिन्न उद्योगों के एचआर मैनेजरों ने किया संवाद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के विभिन्न उद्योगों के मानव संसाधन प्रबन्धकां ने भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश में विभिन्न उद्योगों में आगामी छः माह में लगभग 25 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में आपसी संवाद एवं परिचर्चा भी आयोजित हुई। आपसी संवाद के तहत विभिन्न उद्योगों के मानव संसाधन प्रबन्धकों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जो उद्योग प्रदेश में स्थापित है वे भली भांति चले तथा अधिक से अधिक और उद्योग राज्य में स्थापित हो इसके लिये उद्योगों के अनुकूल वातावरण बनाया जायेगा तथा कारगर नीति का भी निर्धारण किया जायेगा, ताकि उद्योग की स्थापना अथवा विस्तारीकरण के लिये विभिन्न विभागों के स्तर पर दी जाने वाली स्वीकृतियां...

Continue Reading
Slider

भारत रत्न जीबी पंत को स्मरण किया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत रत्न पं.गोविन्द बल्लभ पंत का उनकी जयंती पर भावपूर्ण स्मरण किया है। पं.गोविन्द बल्लभ पंत जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने उन्हें महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त, समाजसेवी तथा कुशल प्रशासक बताया। उन्होंने कहा कि पं. पंत ने देश को नई दिशा देने के साथ ही कुली बेगारी प्रथा तथा जमींदारी उन्मूलन के लिए निर्णायक संघर्ष कर समाज में व्याप्त इन बुराइयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिन्दी को राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित कराने तथा उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं देश के गृहमंत्री रहते आधुनिक भारत के निर्माण में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पं. गोविन्द बल्लभ पंत का संघशील एवं प्रेरणादायी नेतृत्व देशवासियों के लिये सदैव प्रेरणादायी रहेगा।

Continue Reading