Slider

कॉलेज जाने से अब नहीं ठिठकेंगे गरीब की बेटी के कदम

अक्सर देखा गया है कि गांवों में ज्यादातर बच्चे इंटरमीडियट तक ही शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं। यह एक तरह का अदृष्य कटऑफ सा है। इस कटऑफ में गांवों की बालिकाएं खासतौर पर आती हैं। कारण यह कि इंटर के बाद हायर एजुकेशन के लिए दूर जाना पड़ता है। जिसमें ग्रामीण परिवेश में अभिभावकों की कमजोर आर्थिकी सबसे पहले बाधा बन जाती है। इंटर तक फुदकते हुए आ रहे ग्रामीण बच्चों के कदमों को आगे जाने से यही मजबूरी ठिठका देती है। वहीं बालिकाओं को घर से दूर भेजने की तमाम चिंताएं भी इंटरमीडियट तक की शिक्षा को ही पर्याप्त मानने को विवष कर देती हैं। अब नए निर्णयां और बदलावों के साथ नई उम्मीद जगी है। गांवों के नजदीक महाविद्यालय खुलने से गरीब की बेटी का कालेज पढ़ने का सपना भी अब पूरा हो जायेगा। जैसे घरों का काम काज समेटते हुए इंटर तक पढ़ाई पूरी होती है, डिग्रियां भी उसी तरह हासिल हो सकेंगी। सुखद है कि प्रदेष के उच्च षिक्...

Continue Reading
Slider

जनपद स्तरीय चयन ट्रायल महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज देहरादून में

देहरादून दिनांक 04 सितम्बर 2021 (जि.सू.का), अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं में वर्ष 2021-22 में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखण्ड राज्य की सिविल सर्विसेज टीमों के गठन हेतु पुरूष वर्ग में क्रिकेट, फुटबाॅल, वालीबाॅल, हाॅकी, कबड्डी तथा बैडमिन्टन (महिला एवं पुरूष) एवं एथलेटिक्स खेलों में (महिला एवं पुरूष) के जनपद स्तरीय चयन ट्रायल प्रातः 10ः00 बजे से महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज, रायपुर, देहरादून में आयोजित किये जायेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुऐ जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मंमगाई ने अवगत कराया है कि जनपद स्तरीय चयन, ट्रायल में चयनित खिलाड़ी महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज, रायपुर, देहरादून में प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले शासकीय कर्मचारियों/अधिकारियों को शास...

Continue Reading
Slider

पौड़ी में निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष स्वरोजगार के लिये कैम्प लगाये

जनपद पौड़ी में स्वरोजगार योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष स्वरोजगार के लिये कैम्प लगाये जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशान्त आर्य ने जानकारी दी कि जिले में स्वरोजगार योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष स्वरोजगार के लिये कैम्प लगाये जा रहे हैं। उन्होंने संबंधितो को कैंप में बैंकों के आवेदनों का निस्तारण करने व पात्र आवेदकों को ऋण वितरित किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि दिनांक 02 सितम्बर, 2021 को विकास खण्ड नैनीडांडा तथा 03 सितम्बर को विकास खण्ड बीरोंखाल में स्वरोजगार सम्बन्धी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 156 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही 50 से अधिक लाभार्थियों को ऋण वितरण किये जाने हेतु मौके पर स्वीकृति दी गयी तथा अन्य औपचारिकतायें पूर्ण की गयी। उन्होंने कहा कि दिनांक 06 सितम्बर, 2021 को विकास खण्ड रिखणीखाल, 07 सितम्बर को विकास खण्ड पौड़ी...

Continue Reading
Slider

मुख्यमंत्री ने किया एमडीडीए का आकस्मिक निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने किया एमडीडीए का आकस्मिक निरीक्षण। नक्शे पास किये जाने तथा वन टाइम सेटलमेंट प्रक्रिया की ली जानकारी। कार्यालय के सभी पटलों का किया निरीक्षण। प्राप्त आवेदनों को त्वरित गति से निस्तारण एवं समाधान के दिये निर्देश। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एमडीडीए कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कम्प्यूटर कक्ष में बैठकर भवनों आदि के स्वीकृत हेतु प्राप्त नक्शों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री को सचिव एमडीडीए श्री हरवीर सिंह ने अवगत कराया कि कम्प्यूटर में दर्ज 13561 आवेदनों में से 8109 स्वीकृत किये जा चुके हैं, 1106 आवेदन निरस्त किये गये जबकि 4346 पेंडिंग हैं। मुख्यमंत्री ने पेंडिंग नक्शे के आवेदनों का तुरंत निस्तारण के निर्देश देते हुए जीरो पेंडेंसी के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री न...

Continue Reading
Slider

मुख्यमंत्री ने तरुण आनन्द के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा भाजपा नेता श्री तरुण आनन्द के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्व. आनन्द के पटेल नगर स्थित आवास पर जाकर उनके शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने मृतक आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने भी स्व.आनन्द के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।

Continue Reading