Slider

तीसरी लहर रोकने को आधारभूत ढांचे को मजबूत करेंः हरक

  प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए और कोविड-19 वैश्विक महामारी संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बधित आधारभूत संरचना मजबूत किया जाय। इस सम्बन्ध में न्यूनतम खर्च और बेहतर सुविधा के सिद्धान्त पर कार्य किया जाय। यह प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जायेगा। बैठक में निर्देश दिया गया कि ऐसे स्थान जहॉ एलोपैथिक चिकित्सालय नही है किन्तु आयुर्वेदिक चिकित्सालय है, इनमें 24 धण्टे स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जाय। इन चिकित्सालयों में आक्सीजन बेड सिलेण्डर सहित सभी प्रकार की प्राथमिक इलाज की सुविधा दी जायेगी। प्रदेश में 429 अन्तरंग आयुर्वेदिक चिकित्सालय है जिनमें 158 आयुर्वेदिक चिकित्सालय को इस उददेश्य से अपग्रेड कर...

Continue Reading
Slider

लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

  प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, संचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण और भारत नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज मुख्य अतिथि के रूप में विकासखण्ड एकेश्वर में राज्य योजना 2020-2021 के अंतर्गत ग्राम्य विकास विभाग के अनावासीय भवन के स्वीकृत धनराशि 337.39 लाख का शिलान्यास, उत्तराखंड लघु सिंचाई विभाग नावार्ड योजना के अंतर्गत निर्मित चौक डैम पेंछारी निर्माण लागत 9.7 लाख धनराशि का लोकार्पण किया तथा विकासखण्ड एकेश्वर में आंगनबाड़ी केंद्रों का सुदृढ़ीकरण हेतु फर्नीचर वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मा. मंत्री जी का फूल मालाओं तथा ढोल-दमाऊ से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मा. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल मे जो होटल व्यवसाय, पर्यटन सहित अन्य व्यव...

Continue Reading
Slider

25 व 26 जुलाई को भारी बारिस का अलर्ट

  भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज दिनांक 23.07.2021 एवं 24.07.2021 को जनपद गढ़वाल में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जबकि दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2021 को जनपद गढ़वाल के निचले क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा अत्यन्त भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्येनजर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने जनपद के अन्तर्गत विशेष तौर से सावधानियां बरतने के निर्देश दिये गये हैं। जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय पौड़ी अजीत रावत ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये। प्रत्येक स्तर पर तत्पर...

Continue Reading
Slider

आक्सीजन व दवाओं में नहीं होगी धन की कमीः स्वास्थ्य मंत्री

  प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैठक में कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य हेतु जो धनराशि मिली है, उसकी गाइड लाइन प्रत्येक जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भेज दी गई है तथा 21 जुलाई, 2021 तक प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव भेजा दिया गया है। कहा कि बच्चों के दवाई पैकेट बनाने है, कहा कि 15 प्रतिशत तैयारी पहले ही करके रखनी है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली कि जनपद में कितने बच्चे हैं, इस सीएमओ ने बताया कि जनपद में लगभग 01 लाख 60 हजार बच्चे हैं, जिनके लिए 15 प्रतिशत यानी 24 हजार दवाई पैकेट बनाये जाने हैं। मा. मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि बेड, ऑक्सीजन, दवाई, पैंसे आदि के लिए धनराशि की कमी नहीं है। कहा कि स्वास्थ्य के...

Continue Reading
Slider

समीक्षा बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

  प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने विकास भवन सभागार में जिला योजना एवं विकास कार्यो व खनन न्यास की समीक्षा बैठक ली। प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी प्रतिभाग किया। समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए आवंटित धनराशि को 100 प्रतिशत खर्च करना सुनिश्चित करें। कहा कि उद्यान, कृषि एवं पशुपालन पहाड़ी कृषक की सबसे बेहतर आर्थिकीय जरिया है, इस क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को जोड़कर कार्य करने की जरूरत है। जिससे फसल के साथ साथ आजीविका के लिए अच्छी आमदनी हो। उन्होने रेखीय विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी को समझते हुए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही आई एएम व...

Continue Reading