14 फरवरी को अवकाश घोषित जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने उतराखण्ड राज्य में विधान सभा के सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतदान की घोषित तिथि 14 फरवरी, (सोमवार) 2022 को जनपद में कर्मचारियों को सवेतन अवकाश दिये जाने के निर्देश दिये हैं। सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 के सफल हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उतराखण्ड राज्य में विधान सभा निर्वाचन हेतु मतदान की घोषित तिथि 14 फरवरी, (सोमवार) 2022 को कर्मचारियों को सवेतन अवकाश दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ड ॉ0 जोगदण्डे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस 14 फरवरी, (सोमवार) को समस्त अर्ह मतदाताओं हेतु मताधिकार के प्रयोग हेतु अवकाश घोषित किया गया है।
Continue ReadingCategory: Slider
जीआईसी पौड़ी में ईवीएम की कमिशनिंग विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज दूसरे दिन राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में ईवीएम मशीनों हेतु कमिशनिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त विधानसभा के आरओे को निर्देशित किया कि ईवीएम मशीनों की भली-भांती जांच करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कमिशनिंग के दौरान पार्टी प्रत्याशियों तथा उनके एजेंटों को ईवीएम मशीनों में वोट डलवाएं तथा उसके बाद उनके सम्मुख मशीन में डाले गये वोटों को हटाकर सही रूप से सील करना सुनिश्चित करें।
Continue Readingप्रतिदिन की सूचना नोडल को देवेंः डीएम सामान्य विधानसभा चुनाव-2022 के तहत जनपद में स्थापित कंट्रोल रूमों में नियमित रूप से कार्मिक अपनी सेवाएं दे रहें हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर समस्त कार्मिक प्रतिदिन की सूचना एकत्रित कर संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी समय-समय पर कंट्रोल रूमों का निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों से प्रतिदिन की जानकारी हासिल कर रहे हैं। जनपद मुख्यालय में एमसीएमसी कंट्रोल रूम, निर्वाचन कंट्रोल रूम, 1950 कंट्रोल रूम, सी-विजिल सहित अन्य कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। कंट्रोल रूम 1950 से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में दर्ज नाम तथा निर्वाचन संबंधित अन्य जानकारी लेने हेतु लोगों द्वारा सम्पर्क किया जा रहा है। जिसमें अब तक 1783 लोगों ने वोटर आईडी सुधार संबंधित जानकारी, मतदाता सूची व अपने नाम की जानकारी ली है।...
Continue Readingजिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण देहरादून जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने आज सर्वे परिसर स्थित ऑडिटोरियम एवं जी.सी गब्बर सिंह सामुदायिक हॉल हाथीबड़कता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ कार्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन ड्यूटी को ‘‘जीरो एरर’’ ड्यूटी कहा जाता है, जिसमें गलती के लिए कोई स्थान नहीं होता है, छोटी सी गलती सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को तो प्रभावित करती है साथ ही इसके दुष्परिणाम बहुत गम्भीर होते हैं। यदि टीम के एक भी सदस्य ने अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन नहीं किया तो इसका परिणाम समस्त टीम पर पड़ने के साथ निचली कड़ी से लेकर ऊपर तक की कड़ी पर प्रश्न चिन्ह लगता है। इसलिए सभी टीम को अपनी स्टेªन्थ, विकनेस, अपूर्चूनिट...
Continue Readingविधान सभा क्षेत्र में गणेश गोदियाल हुए बेनकाब, ग्रामीण महिला ने जड़े आरोप खिर्सूः सामने दिखती हार से बौखलाए कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल अब इस हद तक गिर गए हैं कि वह गांव गांव में स्वयं ही शराब बांटने लगे हैं। खिर्सू प्रखंड की एक महिला ने उन पर जो आरोप लगाए हैं उसने गोदियाल साब की पोल खोल कर रख दी है। यकीन करना मुश्किल हो रहा कि गोदियाल अपनी तुच्छ राजनीति के लिए इतना नीचे भी गिर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सिलांणगांव की स्थिति सिर्फ एक उदाहरण है, कांग्रेस का प्रत्याशी गणेश गोदियाल पूरे क्षेत्र के गांवों में शराब बांट कर माहौल खराब करने पर लगा है। श्रीनगर विधान सभा के खिर्सू ब्लाक के अंतर्गत कठूली गांव का एक हिस्सा सिलांणगांव है। राजनीति और चुनाव को लेकर लोगों में यहां बहुत अधिक रूचि नहीं दिखती। लेकिन हाल के दिनों में यहां लोगों में कांग्रेस के प्रति और खासतौर पर कांग्रेस के प्र...
Continue Reading
