Slider

समीक्षा बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

  प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने विकास भवन सभागार में जिला योजना एवं विकास कार्यो व खनन न्यास की समीक्षा बैठक ली। प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी प्रतिभाग किया। समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए आवंटित धनराशि को 100 प्रतिशत खर्च करना सुनिश्चित करें। कहा कि उद्यान, कृषि एवं पशुपालन पहाड़ी कृषक की सबसे बेहतर आर्थिकीय जरिया है, इस क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को जोड़कर कार्य करने की जरूरत है। जिससे फसल के साथ साथ आजीविका के लिए अच्छी आमदनी हो। उन्होने रेखीय विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी को समझते हुए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही आई एएम व...

Continue Reading
Slider

डीएम ने किया गांधीग्राम व बिंदाल पुल चकराता रोड मलिन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण

  देहरादून जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा आज गांधीग्राम मलिन बस्ती और बिंदाल पुल चकराता रोड मलिन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने इस दौरान बरसाती सीजन में नदी किनारे मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के संबंध में अवलोकन करते हुए नगर निगम देहरादून को निर्देशित किया कि नदियों से लगी मलिन बस्तियों की सुरक्षा हेतु लगातार पुल के नीचे और आसपास साफ सफाई करते रहें। उन्होंने पुल के नीचे फंसने वाले प्लास्टिक और कूड़े को नियमित अंतराल पर उठाने के निर्देश दिए ताकि उससे नदी का पानी और अवरूद्ध ना हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर निगम देहरादून और एसडीएम सदर को मलिन बस्तियों के संबंध में तात्कालिक और दीर्घकालीन प्लान बनाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, वरिष्ठ स्वास्थ्य नगर अधिकारी डॉ आर के सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अ...

Continue Reading
Slider

पिथोरागढ़ः गुरुवार तक जिले में कुल 30 एक्टिव केस

जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोके जाने हेतु लगातार सैम्पलिंग कार्य जारी है। गुरुवार 22 जुलाई को कुल 118 एंटीजन सैम्पल लिए गए जिनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जनपद के बाहरी लैब में भेजे गए आरटीपीसीआर सैम्पल में से कुल 592 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 9 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुए। गुरुवार को जिले में कुल 710 सैम्पलिंग में से कुल 10 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए ’(जिसके अनुसार पॉजीटिविटी दर 1.40þ रही) जिले में विगत 24 घंटे के भीतर 1 व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई। जिले में वर्तमान तक कुल 151 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है। गुरुवार तक जिले में कुल 30 एक्टिव केस हैं। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप ने जनपद के आम नागरिकों से अपील की है कि, वह कोविड-19 हेतु समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करें अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। विभिन्न स...

Continue Reading
Slider

पर्यटन मंत्री ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण

  पौड़ी। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण,सिंचाई मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक च सतपाल महाराज ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में अनेक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रदेश के पर्यटन लोक निर्माण, सिंचाई, मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक श्री सतपाल महाराज ने गुरुवार अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इठुण बाजार से इठुण गाँव तक राज्य योजना के अंतर्गत 114.39 लाख की धनराशि से निर्मित 2 किमी लंबे मोटर मार्ग का लोकार्पण किया। उन्होंने विकासखंड पाबौ के विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत स्थित आंगनवाडी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों के बैठने के लिए विधायक निधि से क्रय किए गए फर्नीचर का वितरण करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी महिलाओं को वितरित की। श्री सतपाल महाराज ने नाबार्ड योजना मद के अंतर्गत विकासखंड एकेश्वर के मासौं (मसेटा थपलियाल) लिफ्ट सिंचाई योजना जिसकी लागत 223. ...

Continue Reading
Slider

देहरादून जिला पंचायत की बैठक 23 प 24 जुलाई को

देहरादून जिला पंचायतीराज अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया  है कि 23 व 24 जुलाई 2021 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत नियोजन समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयेाजित की गई है। उपरोक्त बैठक में पंचायतीराज अधिनियम के अन्तर्गत नियोजन यथावयक क्रियान्वयनतथा अनुश्रवण की व्यवस्था त्रिस्तरीय पंचायतों को की जानी है इसी परिपेक्ष्य जनपद की जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम पंचायत का माॅडल प्लान वर्ष 2022-23 सेन्टर फाॅर पब्लिक पालिसी एण्ड गुड गवर्नेंस (सीपीपीजीजी)  नियोजन विभाग के मार्गदर्शन में तैयार किया जाना है। उन्होंने सम्बन्धित समस्त जनप्रतिनिधियों, जिलास्तरीय अधिकारियों एवं अग्रणी बैंक के अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों को बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

Continue Reading