कोरोना महामारी में देवदूत बनी आयुष्मान योजना - प्रदेश में 2500 से अधिक कोरोना संक्रमितों का आयुष्मान के तहत हुआ मुफ़्त उपचार। - कोरोना मरीजों के इलाज पर सरकार ने खर्च की 24 करोड़ से अधिक की धनराशि। उत्तराखण्ड। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। सामान्य ढंग से चल रही जिंदगी अचानक बेपटरी हो गई। एक समय में तो तेजी से फैल रहे संक्रमण ने किसी को संभलने तक का मौका नहीं दिया। लेकिन महामारी के खौफ के बीच आयुष्मान योजना देवदूत बन कर आई, और 2500 से अधिक लोगों का आयुष्मान के अन्तर्गत मुफ्त में उपचार हुआ। प्राणघातक बने कोरोना से मुक्त होकर अब वह स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े जानकारों के लिए पहेली रहे कोरोना वायरस ने चुपके से जब अपना प्रभाव दिखाया तो चिकित्सा क्षेत्र के बड़े इंतजाम भी कुछ मौकों पर पुख्ता नहीं हो सके। वहीं महंगा उपचार होने के कारण कोरोना का संक...
Continue ReadingCategory: Slider
आत्म निर्भर बनने के लिए सही पोषण जरूरी जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी में आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी के तत्वाधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत पोषण अभियान, वाहिनी आत्म रक्षा परीक्षण तथा स्वास्थ्य सुरक्षा की दो दिवसीय कार्यशाला शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित बालिकाओं को सही पोषण आहार तथा आत्म रक्षा प्रशिक्षण की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बालिका हर क्षेत्र में बालिकाओं से आगे हैं। कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए, जिससे ज्यादा अभुभव प्राप्त हो सकेगा। इस दौरान जिलाधिकारी बालिकाओं से रूबरू होते हुए कहा कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ना है तो उसके लिए मेहनत व लगन जरूरी है। कहा कि आत्म निर्भर बनने के लिए सही पोषण का उपयोग करना अनिवार्य है, जिससे स्वास्थ्य के साथ के साथ शरीर मजब...
Continue Readingसीडीओ ने ली राज्य वित्त आयोग की बैठक मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशांत आर्य ने आज जिला पंचायतराज अधिकारी पौड़ी के साथ 14, 15 वें वित्त आयोग राज्य वित्त आयोग से ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत को दी जाने वाली धनराशि व उसके व्यय के संबंध में बैठक ली गई। ग्राम पंचायतों को आवंटित की जाने वाली धनराशि को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से अपलोड/भुगतान किया जाना है जिस हेतु जनपद स्तर पर सहयोग हेतु 02 जिला प्रोजेक्ट मैनेजर क्रमशः 1 श्री इमरान ( 9897323317) तथा 2 श्री सूरज बिष्ट (8126504949) को तैनात किया गया है। उक्त धनराशि का शप्रततिशत व्यय माह सितम्बर 2021 तक किया जाना निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन अपलोड/भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सहयोग लिये उक्त दोनो डी०पी०एम० जिला प्रोजेक्ट मैनेजर से सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत बनाये जाने वाले पंचा...
Continue Readingधरने पर बैठे हरीश धामी को मुख्यमंत्री धामी ने मनाया मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा भवन पहुंचते ही परिसर में अपनी मांगों को लेकर बैठे धारचूला विधायक श्री हरीश धामी और केदारनाथ विधायक श्री मनोज रावत से मुलाकात की और उन्हें अपने कक्ष में आमंत्रित किया। विधायक श्री हरीश धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र धारचूलुा में मोबाईल कनेक्टिविटी की समस्या की बात कहते हुए मोबाइल टावर लगाए जाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सड़कों के संबंध में भी अपनी बात कही। विधायक केदारनाथ श्री मनोज रावत ने कहा कि कोविड संक्रमण में कमी को देखते हुए चारधाम यात्रा को पुनः शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि धारचूला क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टिविटी के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसके लिए केंद्र सरकार से भी अनुरोध कि...
Continue Reading11 सितंबर को लोक अदालत देहरादून दिनांक 23 अगस्त 2021 (जि.सू.का), सचिव/सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने अवगत कराना है कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद देहरादून की समस्त न्यायालयों में समस्त प्रकृति के मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने हेतु दिनांक 11 सितम्बर, 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें फौजदारी के शमनीय वाद, राजस्व सम्बन्धित वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट से सम्बन्धित वाद, विधुत एवं जलकर बिलों के मामलें, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धित वाद, वेतन-भत्तों एवं सेवानिवृत्ति से सम्बन्धित वाद, वैवाहिक/कुटुम्ब न्यायालयों के वाद, धन वसूली से सम्बन्धित वाद, श्रम सम्बन्धित वाद, भूमि अर्जन के वाद, दीवानी वाद अन्य ऐसे मामले जो सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित हो सके। प...
Continue Reading