देहरादून आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार की अध्यक्षता में आज आयुक्त गढ़वाल मण्डल कैम्प कार्यालय ईसी रोड़ में “लैंण्ड फ्रॉड समन्वय समिति” की बैठक आहूत की गई। बैठक में डीआईजी गढ़वाल के.एस नग्याल उपस्थित रहे। गढवाल आयुक्त ने चन्द्रबदनी एवं हरबंजवाला क्षेत्र में सरकारी एवं वन भूमि पर अवैध प्लाटिंग की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन एवं वन विभाग को संयुक्त टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही करते हुए भूमि को कब्जामुक्त करने के निर्देश दिए। आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने जनपदों के तहसीलवार भूमि संबंधित मामलों को विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को शीघ्र हटवाने एवं बेदखली की कार्यवाही करने तथा उक्त भूमि पर घेरवाड़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अधिनियम 2015 एवं नियमावली 2017 के बिन्दुओं को मध्यनजर ...
Continue ReadingCategory: Slider
देहरादून मानसून से पूर्व आपदा प्रबन्धन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी, सेना तथा लाइजन विभागों के मध्य बेहतर समन्वय हेतु जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला अधिकारी कैंप कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के जिस जिस क्षेत्र में सेना, अर्धसैनिक बल एवं एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ तैनात है के अनुसार फर्स्ट रिस्पांडर मैप बनाया जाए ताकि किसी क्षेत्र में दैवीय आपदा की घटना घटित होने की सूचना पर सबसे नजदीकी टीम राहत बचाव कार्य हेतु पंहुच सके। उन्होंने सभी लाइजन विभागों के अधिकारियों एवं उपकरणों की सूचना साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने संभावित आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में एवं लैंडस्लाइड जोन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निकट अवस्थित टीमों की एवं लाइजन विभाग की उपकरणों सहि...
Continue Readingदेहरादून में चिकित्सा व्यवस्थाओं पर डीएम ने दिए सख्त निर्देश देहरादून जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार द्वारा जनपद में संचालित मेडिकल सैंपल लैब्स पर क्लीनिकल इस्टब्लिस एक्ट में वर्णित प्राविधानों का परिपालन करवाये जाना इसकी जांच करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा जनपद अवस्थित सिकंद पैथोलॉजी/रैडियोलॉजी लैब एवं अहूजा पैथोलॉजी/रैडियोलॉजी लैब का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा लैब्स पर क्लीनिकल इस्टब्लिसएक्ट में वर्णित प्राविधानों के अनुसार सुविधाएं की जांच की गई तथा बायो सेफ्टी, कार्मिकों की संख्या, कार्मिकों की डिग्री/शिक्षा, संस्थान में कार्यरत कार्मिकों की पीएफ कटौती, संस्थान में फायर सुरक्षा के दृष्टिगत फायर उपकरण, सफाई व्यवस्था आदि बिन्दुओं की जांच की गई। इस दौरान सैंपल देने/जांच कराने हेत...
Continue Readingजिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्ड़े द्वारा आज विकास भवन में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई ठीक न होने के कारण संबधिंत नाजिर को फटकार लगायी। उन्होंने संबधिंत अधिकारी को निर्देशित किया कि विकास भवन में स्थित सभी विभाग अपने कार्यालयों में डस्टबीन लगाना तथा टॉयलेट में भी साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने विकास भवन में औचक निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई ठीक न रहने पर व टॉयलेट में गन्दगी पाये जाने के चलते संबधित नाजिर को फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर में कमरों के भीतर और बाहर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिसर में पेयजल की भी समुचित व्यवस्था हो तथा यदि कहीं पर पानी की किसी तरह की लीकेज अथवा निकासी में अवरोध रहता है तो उसे भी ठीक करने के निर्देश दिये।
Continue Readingसांसद (लोक सभा) गढ़वाल एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में ‘‘दिशा‘‘ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गत बैठक में लिये गये निर्णय एवं निर्देशों के परिपालन में विभागों द्वारा की गई कार्यवाही पर चर्चा की गई। मा. सांसद ने जिन विभागों के कार्य शेष रह गये हैं, उन्हें निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ जल्द कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वाह्न करते हुए प्राथमिकता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान पीएमजीएसवाई की बुवाखाल-निसणी क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के डामरीकरण शिकायत पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन...
Continue Reading