रविवार 24 अप्रैल 2022 को मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में हिमालयन रिसोर्सेज एनहैंसमेंट सोसायटी द्वारा दूसरा राष्ट्रीय अधिवेशन मंथन 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय में उपनिदेशक डॉक्टर राजेश्वरी कापड़ी, ओएनजीसी के महाप्रबंधक दुर्गा सिंह भंडारी, मानव रचना अंतरराष्ट्रीय विद्यालयों की निदेशक संयोगिता शर्मा, दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दर्मोड़ा, फरीदाबाद के उद्योगपति गोपाल उनियाल, पटियाला हाउस कोर्ट में अधिवक्ता उर्मिला नौटियाल, फरीदाबाद के युवा व्यवसाई यशपाल रावत ने दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात सभी विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति में हिमालयन हाइट्स पत्रिका के नए अंक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम प्रारूप के तहत सभी उपस्थित व्यक्तित्वों ने अपना परिचय संक्षिप्त रूप में दिया। ओएनजीसी के महाप्रबंधक दुर्गा सिंह भ...
Continue ReadingCategory: Slider
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना 2021-2022 के प्रगति तथा जिला योजना 2022-23 की विभागीय तैयारियों की समीक्षा तथा राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, 20 सूत्री कार्यक्रमों व सतत् विकास लक्ष्यों की कार्ययोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को विगत तीन वर्षाे के दौरान किये गये विभागीय कार्य, उनकी प्रगति तथा उन कार्याे से संबंधित सभी देनदारी का विवरण एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने ऐसे विभाग जिसमें अन्य कार्यदायी व निर्माण एजेंसीयां जुड़ी हुई हैं उन से संबंधित किये जा रहे कार्याे का विवरण 30 अप्रैल, 2022 तक उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों(विधायकों) के ऐसे प्रस्ताव व कार्य जो या तो शून्य नहीं हुए तथा अभी तक लंबित हैं ...
Continue Readingजिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में वनाग्नि रोकथाम के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएफओ मुकेश कुमार द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से वर्तमान समय में जनपद में हुई वनाग्नि तथा भविष्य में वनाग्नि के संवेदनशील क्षेत्रों, इसके पीछे मानवीयकरण तथा इसकी रोकथाम के लिए किये जा सकते प्रयासो की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद में वर्तमान समय में वनाग्नि के पीछे केवल मानवीय कारक जिम्मेदार हैं। कहा कि असामाजिक तत्व तथा जाने-अनजाने में लोग जंगल में आग लगा रहे हैं तथा उनको पर्यावरण के होेने वाले नुकशान, उन पर वैधानिक कार्यवाही, उनकी कांउसिलिंग, तत्काल प्रभावी नियंत्रण पाकर वनाग्नि को रोका जा सकता है। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को अपने-अपने स्तर पर लोगों को वनाग्नि की रोकथाम हेतु जागरूक करने को कहा। कहा कि वनो में आग लगाने वाले व्यक्तियों क...
Continue Readingशासन के दिशा-निर्देशन पर आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में जो जानकारी दी गयी है उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालयों में इस प्रणाली को अपने हेतु 02 मास्टर ट्रेनर्स चिन्हित कर ई-ऑफिस प्रणाली को लागू करना सुनिश्चित करें। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रकाश चौहान ने जिला स्तरीय अधिकारियों तथा कार्मिकों को ई-ऑफिस प्रणाली का प्रशिक्षण दिया। ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने प्रशिक्षण में कहा कि आधुनिक तकनीकि युग में कार्यलयों में प्रचलित परंपरागत फाइल सिस्टम के स्थान पर अब आधुनिक सूचना प्रौधोगिकी से युक्त गैर परंपरागत माध्यम को अपनाते हुए ई-ऑफिस प्रणाली के कियान्वयन की आवश्यकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजकीय विभागों में कार्य करने वाले अधिकार...
Continue Readingकलैक्टेªट स्थित एन.आई.सी सभागार में सड़क दुर्घटना को रोकने व मौके पर ही डाटा फीड करने हेतु आई.आर.डी.ए मोबाइल ऐप के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आई.आर.डी.एस डेटा बेस प्रोजेक्ट, हाईवे मॉड्यूल का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क दुर्घटना के सम्भावित कारणों को पहचानने की जानकारी दी गयी। एन.आई.सी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में डीआरएम नरेश मिश्र ने जानकारी दी की सड़क दुर्घटनाओं को पहचानने के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के साथ यह पहला प्रशिक्षण था। जिसमें सड़कों पर गड्डे को भरने, सड़कों के किनारे सुरक्षा के कार्य करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी साथ ही आई़़आरडीए मोबाइल एप का प्रयोग कर दुर्घटना के सही आंकडों का आंकलन करना है। डीआरएम नरेश मिश्र ने कहा कि आई.आर.डी.एस मोबाइल ऐप में सड़क दुर्घटना का डाटा ऑनलाइन फीड़ किया जा...
Continue Reading