Slider

पौड़ीः समय रहते फ्री होल्ड कराएं नजूल भूमि

पौड़ीः समय रहते फ्री होल्ड कराएं नजूल भूमि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत उत्तराखंड नजूल भूमि प्रबन्धन, व्यवस्थापन तथा निस्तारण हेतु नजूल नीति 2021 में निहित व्यवस्था के अनुसार पात्र आवेदन समयानुसार सम्बन्धित निकाय स्तर पर आवेनद प्रस्तुत कर सकते हैं। कहा कि नजूल नीति, 2021 वेबसाइड चंनतपण्दपबण्पद पर अपलोड भी किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर, 2021 द्वारा उत्तराखंड नजूल भूमि प्रबन्धन व्यवस्थापन तथा निस्तारण हेतु नीति 2021 प्रख्यापित की गयी है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने अवगत कराया कि नजूल नीति 2021 के अुनसार नजूल भूमि पर अवैध कब्जों को विनियमित करने की 09 नबम्बर, 2021 अद्यतन प्रभावी है। कहा कि प्राविधानों के अधीन जिन आवेदकों के पक्ष में मांग पत्र निर्गत किया जा चुकी तथा आवेदन द्वारा मांग पत्र के सापेक्ष सम्प...

Continue Reading
Slider

डा धन सिंह रावत यानी जो जनहित में है

  चुनाव से पूर्व किए गए वायदों की लकीरें चुनाव खत्म होते ही अक्सर मिट जाया करती हैं। लेकिन श्रीनगर विधान सभा के विधायक व सूबे के कबीना मंत्री डा धन सिंह रावत के मामले में ऐसा बिलकुल भी नहीं है। उनके बारे में साफ है कि जन हित में जो बोल दिया उसे करके दिखाना है, और चुनावी फल्लू तो कतई नहीं मारने। विधान सभा चुनाव में उतरे एक नेता राठ क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का खम ठोक रहे थे। जो कहीं से भी संभव नहीं है और होगा। हालाकि ये पब्लिक है ये सब जानती है। जाहिर तौर पर उस नेता के खोखले खम को वोटरों ने भी सिरे से नकार कर उन्हें आज की तारीक में एक हिसाब से पूरी तरह से किनारे कर कर दिया। वहीं सही मायने में वो ही जनता के असली नेता होते हैं जो बुनियादी हालातों को संवारने की तरकीब ढूंढकर उसे धरातल पर उतारने का माद्दा रखते हैं। आज शासन ने श्रीनगर शहर में पेयजल ...

Continue Reading
Slider

विधान सभा में मीडिया से मुखातिब हुए सीएम धामी

विधान सभा में मीडिया से मुखातिब हुए सीएम धामी, जानिए क्या रहा खास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनादेश के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चुनाव संपन्न होने के पश्चात निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार राज्य के विकास से संबंधित कार्यक्रमों आदि के संचालन के लिए विधानसभा में पूर्ण बजट पर विस्तृत चर्चा के बाद विधेयक पारित कराने व इसके अधिनियम बनने में समय लग सकता है। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य की समेकित निधि से धनराशि आहरण की आवश्यकता होगी इसके तहत संविधान के अनुच्छेद 206 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार मुख्यतः वचनबद्ध मदों के आहरण हेतु चार माह का लेखानुदान सदन में प्रस्तुत किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्यपाल के अभिभाषण के संकल्पो के साथ ही प्रदेश की जन...

Continue Reading
Slider

छात्र ने फंदा लगाकर जान गंवाई

पौड़ी के छात्र ने फंदा लगाकर जान गंवाई पौड़ी से एक दुखद खबर आई है। यहां इंटर की बोर्ड परीक्षा देने के बाद एक 19 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। स्तब्ध कर देने वाली इस घटना सभी को झकझोर दिया है। बताया जा रहा है कि छात्र बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर देने के बाद घर लौटा। और देर सायं उसने घर से दो खेत ऊपर पेड़ पर फंदा डालकर अपनी जीनव लीला समाप्त कर दी। प्रभारी थानाध्यक्ष पौड़ी महेश रावत के मुताबिक किशोर का नाम पारस रावत (19) पुत्र मदन सिंह रावत है। उसका शव सोमवार देर सायं घर से दो खेत ऊपर डैकन के पेड़ पर लटका मिला। मृतक इंटर कालेज विद्यामंदिर तिमली में कक्षा 12 का छात्र था। देर सायं जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आस पास उसकी तलाश शुरू की। बाद में उन्होंने अपने खेत खलीहानों में देखा तो पता चला कि वह घर के समीप ही डैंकन के पेड़ पर दुपट‌टे के सहारे लटका हुआ मिला।

Continue Reading
Slider

अब क्या रह गया हरदा, हो तो गया!

  एक जमाने में कांग्रेसी दिग्गज कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यानी हरदा समय समय पर कुछ न कुछ कहते रहते हैं। विधान सभा चुनाव में औंधे मुहं गिर गए लेकिन रस्सी का बल अपनी जगह है। अब हरदा बोल रहे हैं कि जो काम भाजपा के लोग इतने वर्षों में नहीं कर पाए, उसे अब कांग्रेस के लोग अंजाम देना चाहते हैं। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि उन्हें मेरी हार से भी चैन नहीं है। इसलिए उनके खिलाफ तमाम तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। वह कौन लोग हैं और किसके इशारे पर काम कर रहे हैं? अब तो यही कहा जाना चाहिए कि बहुत हो गया हरदा, अब क्या बाकी रह गया। अब ना पार्टी कहीं दिख रही है और ना ही कहीं आप। लेकिन आप हो कि लगे हो।

Continue Reading