खबर किशनपुरी से स्टार्ट इंडिया अभियान के अंतर्गत ठगी की है। वर्मी कंपोस्ट प्लांट का संचालन करने वाली डा.माधुरी डबराल को साढ़े पांच करोड़ का ऋण दिलाने का झांसा देकर साढ़े दस लाख की ठगी की गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Continue ReadingCategory: Slider
कसा शिकंजाः काशीपुर के एक अस्पताल पर की निलंबन की कार्रवाई - फर्जी पैथोलॉजी बिल के आधार पर अस्पताल ने प्रस्तुत किए थे तीन करोड़ रूपए से अधिक के बिल - जांच-पड़ताल के बाद राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने उठाया कड़ा कदम देहरादून: राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण। आयुष्मान योजना का संचालन कर रहे राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से जहां बेहतर कार्य करने वाले अस्पतालों को समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाता है वहीं किसी तरह की लापरवाही या अनियमितताएं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाती है। हाल में आई शिकायतों व जांच-पड़ताल के बाद फर्जी पैथोलाजी रिपोर्ट के आधार पर क्लेम प्राप्त करने पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने काशीपुर स्थित आयुष्मान स्पेशिलिटी हास्पिटल की सूचीबद्धता निलंबित कर दी है। हालांकि निलंबन के मानकों के अनुरूप नोटिस के पांच दिन के भी संबंधित अस्पताल अपना पक्ष रख सकते हैं। मामला यह...
Continue Readingसतपुलीः शव मिलने से सनसनी सतपुली के अंतर्गत मलेठी के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस केा सूचना दी। पुलिस पड़ताल में पता चला कि मृतक व्यक्ति 42 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र विक्रम है। जो कल्जीखाल विकास खंड के नौगांव निवासी था। यह घटनाक्रम कैसे हुआ, पुलिस इसके तह पर जाने का प्रयास कर रही है।
Continue Readingयूक्रेन से उत्तराखंड लौटे तीन छात्र देहरादून से अच्छी खबर आई है। यहां यूक्रेन से लौटे उत्तराखण्ड के तीन छात्रों में शामिल आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह नई दिल्ली पहुंच गए हैं वहा उनका उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। छात्रों के चहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती है। देश के अन्य छात्रों ने भी सुरक्षित वतन लौटने पर खुशी जताई। इस दौरान छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे।
Continue Reading05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पिलाएं दो बूंद पोलियो खुराकः डा0 जोगदण्डे - जिला अस्पताल में रिबन काटकर किया शुभारंभ। -अधिक से अधिक संख्या में पल्स पोेलियों खुराक पिलाने की अपील। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जिला अस्पताल पौड़ी में पल्स पोलियो सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से पल्स पोलियो की दो खुराक भी पिलाई। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पल्स पोलियो की खुराक पिलाने हेतु आमजन से अपील की है। जनपद में कुल पल्स पोलियो सेंटर 788, मोबाइल टीम 26 तथा 19 सार्वजनिक स्थानों पर सेंटर बनाए गए हैं। जिससे लोग अपने बच्चों को प्लस पोलियों की दो खुराक पिला सकेंगे। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने जिला अस्पताल में पल्स पोलियो का शुभारंभ कर बच्चों को पोलियो को दो बूंद खुराक पिलाई। उन्होंने कहा कि जनपद में 56 हजार से अधिक 05 वर्ष से कम बालक व ...
Continue Reading