माइक्रो आब्जर्वरों की समीक्षा बैठक आयोजित सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 के तहत सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा व के0ए0 दयानंद तथा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन में तैनात किये गये माइक्रो आब्जर्वरों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी माइक्रो आब्जर्वरों को पुनः उनके दायित्वों के संबंध में जरूरी बिदुंओं को बताते हुये कहा कि वे अपने दायित्वों को ठीक से समझ ले और उनके द्वारा विभिन्न फारमेट पर की जाने वाली रिपोर्ट को समय से और शुद्व रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। कहा कि सुनिश्चित करें कि अपनी पोलिंग पार्टियों को अपने साथ रवाना करेंगें तथा मतदान स्थल पर खान-पान व पेयजल जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित कार्मिक के सहयोग से ही लेगें। मतदान की प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण हो वास्तविक मतदान से ...
Continue ReadingCategory: Slider
पोल डे मॉनिटिरिंग सिस्टम देहरादून, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु वीसी गब्बर सिंह सामुदायिक हॉल सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए आयोजित पोल-डे-मॉनिटिरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Continue Readingएक बार फिर हुआ ईवीएम का प्रशिक्षण विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर प्रेक्षागृह पौड़ी में द्वितीय प्रशिक्षण से वंचित मतदान कार्मिकों को सैद्वान्तिक प्रशिक्षण एवं ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिक विधानसभा निर्वाचन-2022 सहायक नोडल अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज ने बताया कि प्रशिक्षण में 89 में से कुल 88 कार्मिक उपस्थित रहे। जबकि 01 कार्मिक अनुपस्थित रहा जिसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जवाब न देने की दशा में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 1951 के प्रावधानों के अनुसार सम्बधित के विरूद्व थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Continue Readingप्रेक्षक ने ली पेड न्यूज की जानकारी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ हेत कलेक्टेªट सभागार में प्रेक्षक पौड़ी व श्रीनगर डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा, की अध्यक्षता में जनपद के समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। प्रेक्षक डॉ0 सारथी ने समस्त अधिकारियों को गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने एमसीएमसी नोडल से समाचार प़त्रों की निरीक्षा व चौनलों पर पेड न्यूज की रिकार्डिग की जानकारी ली। साथ ही मतदान स्थलों पर साफ सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त पोलिंग बूथों में रैम्प, विद्युत, पेयजल, शौचालय, बैरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनायें।
Continue Readingड्यूटी से नदारद मिले परिचारक मुख्य शिक्षा अधिकारी पौडी गढ़वाल डा० आनन्द भारद्वाज द्वारा विद्यालयों के खुलने के उपरान्त जनपद में स्थित विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रा०इ०का० चौरा-विद्यालय में गणेशचन्द्र परिचारक दिनांक 03-02-2022 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये। दिनांक 08-02-2022 को भी सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण एवं ई०वी०एम० प्रशिक्षण की ड्यूटी पर भी उक्त परिचारक अनुपस्थित पाये गये। जिस कारण सम्बन्धित परिचारक को निलम्बित करते हुये उप शिक्षा अधिकारी थलीसैण में सम्बद्ध किया गया।
Continue Reading