अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर रहें अधिकारीः शैलेश देहरादून सचिव आवास एवं शहरी विकास शैलेश बगोली ने प्रदेश की नगर निकायों में अवस्थित मलिन बस्तियों के सुधार, विनियमितीकरण, एवं पुर्नवास के संबंध में समस्त जिलाधिकारियों एवं नगर निकायों अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने कहा कि नगर निकायों के अन्तर्गत रहने वाले मलिन बस्तियों को भूमि अधिकार, उनके सीमाकंन एवं पंजीकरण हेतु 2016 की नियमावली के प्राविधानों के अनुसार गठित समिति के माध्यम से तीन श्रेणीयों में वर्गीकृत किया जाना है। श्रेणी एक में ऐसी बस्तियां वर्गीकृत की जा सकती है, जिनमें आवास निवास योग्य हो तथा भू-स्वामित्व अधिकार निर्धारित मानकों के अनुसार प्रदान किया जा सकेें। श्रेणी दो में भूगर्भीय/भौगोलिक/पर्यावरणीय दृष्टि से सवेंदनशील क्षेत्र में अवस्थित निवासों के ऐसे भू-भाग को वर्गीकृत किया जाना है जिसमें...
Continue ReadingCategory: उत्तराखंड
चारधाम यात्रा को लेकर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश देहरादून चारधाम यात्रा की तैयारियांें एवं व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी जनपदों के जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान आयुक्त गढवाल मण्डल ने चारधाम यात्रा मार्गों पर निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए, साथ ही वैकल्पिक मार्गों में भी सुधार करते हुए आवागमन हेतु सुगम बनाए जाने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार दिक्कत न हो। बैठक में सम्बन्धित जनपदो के जिलाधिकारियों, अधीक्षक पुलिस सहित एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Continue Readingकेन्द्रीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का खाकाः डाॅ0 धन सिंह रावत
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का खाकाः डाॅ0 धन सिंह रावत सूबे में नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर धर्मेन्द्र प्रधान से हुई विस्तृत चर्चा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग को दिये पंचवर्षीय योजना तैयार करने के निर्देश देहरादून प्रवास पर आये हैं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान देहरादून, 9 अप्रैल 2022 सूबे में शिक्षा एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने, राज्य में नई शिक्षा नीति लागू करने सहित अन्य कई मुद्दों पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ विस्तरित चर्चा की। प्रदेश में विद्यालयी एवं उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति से भी केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को अवगत कराया। सूबे में शिक्षा एवं कौशल विकास के लिए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पंचवर्...
Continue Readingउत्तराखंड में पर्यटन पर्यटन की अपार संभावनाएंः धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन-2022 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन गतिविधियों पर आधारित वीडियो एवं थीम तथा चारधाम पैदल मार्ग के सर्वेक्षण पर आधारित डोक्यूमेंटरी का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने मोटरहोम एडवेंचर्स के सहयोग से प्रदेश में कारवां टूरिज्म को बढावा देने के लिये तैयार की गई कारवां/मोटरहोम का निरीक्षण भी किया। बताया गया कि कारवां टूरिज्म द्वारा पर्यटकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए पॉलिसी बनाने पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इस संभावनाओं के दृष्टिगत इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। राज्य के लिए पर्यटन उद्योग रीढ़ की हड्ड़ी के समान है। प्रदेश की एक ...
Continue Readingविश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज भारतीय रेडक्रास सोसाइटी पौड़ी के तत्वाधान में राजकीय इंटर कालेज उज्याड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को स्वास्थ्य संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई जरूरी है। इस दौरान सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को कम्बल, सैनेटाइजर, मास्क सहित विभिन्न जरूरी सामाग्री वितरित की गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है, जिसका लाभ हर व्यक्ति को लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोग कई गंभीर समस्याएं जैसे कोरोना वायरस, प्रदूषण, दिल की...
Continue Reading