बीते देर रात को विकासखण्ड खिर्सू के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगांव में अतिवृष्टि एवं भूस्खलन से हुए नुकशान का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि नुकशान का तत्काल आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करें तथा 24 घण्टे के अन्दर प्रभावितों को मुआवजा देना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए मृत तथा चोटिल पशुओं की जानकारी ली। भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से गाय, बकरी, बेल, गोशालाओं तथा अन्य का नुकशान हुआ है। उन्होंने उपजिलाधिकारी पौड़ी को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग, पेयजल लाइन, पुस्ता, सड़क की मरम्मत करना सुनिश्चित करें, ताकि ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने नौगांव गांव पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की। उन्होंने सम्बन्धित अ...
Continue ReadingCategory: उत्तराखंड
देहरादूनः सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग ने अवगत कराया है कि माननीय उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग नईम नवाब द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित निर्माणधीन योजनाओं की समीक्षा की प्रगति का मूल्याकन/अनुश्रवण किये जाने हेतु 10 अगस्त 2021 को पूर्वाहन 11 बजे अल्पसंख्यक कल्याण भवन अधोईवाला में बैठक प्रस्तावित की गई है। उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, देहरादून/हरिद्वार/उधमसिंह नगर/नैनीताल को वांछित सूचनाओं सहित बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये है।
Continue Readingदेहरादूनः जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आजादी अमृत महोत्सव की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता की 125 वीं जंयती के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत् घर-घर झण्डा तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। इसके लिए सभी विभागों विशेषकर, स्थानीय निकायों, स्वयंसेवी संगठनों, औद्योगिक घरानों, होटल व्यवसाईयों, व्यापार संगठनों का सहयोग प्राप्त करते हुए इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाये जाने की कार्ययोजना बनाये जाने को कहा।
Continue Readingशिविर आयोजित कर दो माह में 30 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य 104 हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मिलेंगी अनेक स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक बनाने के लिए 3232 हेल्थ कर्मियों को मिलेगा टैबलेट देहरादून, प्रदेशवासियों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कार्ड बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के साथ ही दो माह के भीतर राज्य के 70 लाख लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी। इसके साथ ही 104 हेल्पलाइन नम्बर का विस्तार करते हुए सूबे के वरिष्ठ नागरिकों सहित आम जरूरतमंद को सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से राज्यभर के 3232 एएनएम तथा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को एनएचएम के तहत टैबलेट मुहैया कराये जायेंगे। यह बात चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिक...
Continue Readingआज पूर्व ब्लॉक् प्रमुख़ व विधानसभा प्रत्याशी नवल किशोर जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात कर पानी किल्लत पर अपना विरोध दर्ज कराया उनको अवगत कराया कि विगत काफी दिनों से पौड़ी में लोगो के घरों पानी नही आ रहा है जिस कारण लोगो की दैनिक दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है व शहर में पानी की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगो को पानी के लिये इधर उधर भटकना पड़ रहा है उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि जल्द ही पौड़ी में पानी की समस्या का निस्तारण किया जाए जिससे कि आमजनमानस समस्या का सामना न करना पड़े नवल किशोर,जिम्प सदस्य मुकेश बिष्ट,जिम्प सदस्य कुलदीप रॉवत,कैलाश बिष्ट, मोहित सिंह,आशीष नेगी,अंकित सुंदरियाल, गोपाल नेगी,विजयदार्शन बिष्ट,विनोद नेगी,संजय नेगी,नवीन जुगरान,सतीश चंद्र,आयुष भंडारी,बॉबी ,नीरज पंत आदि मौजूद रहे
Continue Reading
