सर्वोच्च प्राथमिकता से जन शिकायतों का करें समयबद्ध निस्तारणः सीडीओ देहरादून: जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में जनता दर्शन, जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गयाा। जनता दर्शन में आज 145 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि सम्बन्धी प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त आपसी विवाद, आर्थिक, सहायता, सफाई, पेयजल, राशन कार्ड बनाने, पुश्ता लगवाने, ऋण माफ, पेंशन, आदि से सम्बन्धित प्राप्त हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता दर्शन कार्यक्रम में प्राप्त हो रही शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें, जिन शिकायतों पर जांच समय लग रहा है उससे सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं को भी अवगत करा दिया जाए। उन्होंने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण तथा अवैध कब्जों की शिकायत पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों सहित नगर नि...
Continue ReadingCategory: युवा जगत/ शिक्षा
मैक्स अस्पताल देहरादून के डॉक्टर्स ने अनियंत्रित अस्थमा को लेकर लोगों को किया जागरुक सहारनपुर, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देहरादून ने पंजाब एसोसिएशन देहरादून के साथ मिलकर 4 मई को किशनपुरी क्षेत्र में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को अनियंत्रित अस्थमा के बारे में जागरूक करना, इसके जोखिमों की जानकारी देना और इलाज के सही तरीके बताना था। इस कार्यक्रम में डॉ. विवेक कुमार वर्मा, प्रिंसिपल कंसल्टेंट, पल्मोनोलॉजी, मैक्स अस्पताल देहरादून ने लोगों को अस्थमा के बारे में जानकारी दी, जिसमें पंजाब एसोसिएशन के सदस्य और आसपास की रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी (RWA) के लोग शामिल हुए। डॉ. विवेक कुमार वर्मा, प्रिंसिपल कंसल्टेंट, पल्मोनोलॉजी, मैक्स अस्पताल देहरादून ने बताया, “अस्थमा एक (क्रॉनिक)लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है। अगर इसे ठीक से कंट्रोल न किया जाए और बार-बार...
Continue Readingविद्यालयों में सुधार और गांवों में विकास सरकार की पहली प्राथमिकता : डॉ. रावत मंत्री ने किया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाली चोपड़ा का औचक निरीक्षण प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पाबौ ब्लॉक के राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज और राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाली चोपड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विद्यालय परिसर, कक्षाओं और शिक्षण व्यवस्था का जायज़ा लिया और छात्र-छात्राओं से बातचीत कर पढ़ाई की स्थिति की जानकारी ली। मंत्री ने शिक्षकों को निर्देश दिये कि वे बिना अनुमति के विद्यालय से अनुपस्थित न रहें और विद्यार्थियों की पढ़ाई, पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता, शौचालयों की सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्...
Continue Readingगौखेड़ा में चौपाल का हुआ आयोजन, ग्रामीणों ने रखी पेयजल, सड़क और सिंचाई की समस्याएं वन विभाग के तत्वाधान में विकासखंड एकेश्वर के गौखेड़ा गांव में बुधवार को विभिन्न विभागों की उपस्थिति में जन समस्याओं के निराकरण हेतु चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा कुल 12 शिकायतें दर्ज करायी गयीं, जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएफओ सिविल एवं सोयम पवन नेगी ने बताया कि आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल, जर्जर सड़कें, सिंचाई नहरों की दयनीय स्थिति, जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान तथा गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ न मिलने की शिकायतें दर्ज की। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को कहा कि ग्रामीणों द्वारा रखी गयी समस्याओं का समाधान करते हुए उनकी आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करें। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्याओं क...
Continue Readingमुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित कक्षा 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणामों में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, समर्पण और अटूट संकल्प का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं हमारे राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी विद्यार्थी आगे भी इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ अपने जीवन में निरंतर प्रगति करते हुए नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा जिन विद्यार्थियों का परिणाम उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा, वे निराश न हों, यह जीवन का अंतिम पड़ाव नहीं है। यह स्वयं को और बेहतर बनाने, आत्ममंथन करने और नए सिरे से आगे बढ़ने का अवसर है । असफलता भी सफलता की राह का एक महत्वपूर्ण चरण होती है।
Continue Reading